बिहार: पटना में पूर्व मंत्री के सरकारी आवास पर चोरी; कूलर, पंखा, कंबल, टोंटी, तकिया सब उड़ा ले गए चोर
बिहार: पटना में पूर्व मंत्री के सरकारी आवास पर चोरी; कूलर, पंखा, कंबल, टोंटी, तकिया सब उड़ा ले गए चोर
बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं। वे किसी भी घटना को अंजाम देने से डर नहीं रहे हैं। खासकर पटना में अपराधियों का हौसला बढ़ता जा रहा है। वे आम लोगों के साथ-साथ खास लोगों को भी निशाना बना रहे हैं। पटना के वीवीआईपी इलाके में पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक के घर में चोरी हुई है। चोर कीमती सामान चुरा ले गए हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि बिहार में कौन सुरक्षित है?
जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम का 12 सर्कुलर रोड पर सरकारी आवास है। उनके निजी सहायक सुजीत कुमार झा ने पुलिस को दी शिकायत में लिखा है कि 22 जून की सुबह वह पूर्व मंत्री के आवास पर गए थे। वहां जाने पर पता चला कि आवास में लगे नल के अलावा कूलर, पंखा, गद्दे, कंबल और तकिया चोरी कर लिए गए। पूर्व मंत्री के निजी सहायक सुजीत कुमार झा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
मामले की जांच जारी
उन्होंने बताया कि 22 जून की सुबह जब वे पूर्व मंत्री के सरकारी आवास पहुंचे, तो उन्होंने कई सामान गायब पाए। उन्होंने चोरी को गंभीर बताते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। फिलहाल पटना पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि पटना में नेताओं के सरकारी आवासों में चोरी की यह पहली घटना नहीं है। पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। फरवरी 2025 में मंत्री नीरज कुमार बबलू के सरकारी आवास से सोने की चेन और नकदी चोरी हो गई थी। सितंबर 2023 में आरजेडी विधायक ललन यादव के सरकारी आवास में 48 घंटे के भीतर दो बार चोरी हुई थी।