Bihar news

एमएसयू विश्वविद्यालय कार्यकारिणी का गठन अनिश चौधरी बने अध्यक्ष रुखसाना खातून बनी छात्रा प्रभारी

एमएसयू विश्वविद्यालय कार्यकारिणी का गठन अनिश चौधरी बने अध्यक्ष रुखसाना खातून बनी छात्रा प्रभारी

सोमवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन के विश्वविद्यालय कार्यकारिणी का पुनर्गठन एमएसयू के विश्वविद्यालय संयोजक अमन सक्सेना के द्वारा किया गया जिसमें एक बार फिर से संगठन के चर्चित छात्र नेता अनिश चौधरी को मिथिला विश्वविद्यालय का अध्यक्ष और रुखसाना खातून को छात्रा प्रभारी के पद पर नियुक्ति सौंपा गया हैं इस बात की जानकारी देते हुए कहा गया की मिथिला विश्वविद्यालय में छात्र हित के लिए सबसे ज्यादा सक्रिय संगठन मिथिला स्टूडेंट यूनियन हैं

आये दिन विभिन्न मांग को लेकर संगठन के द्वारा विश्वविद्यालय और कॉलेज में आंदोलन किया जाता रहा हैं जिस करी में सत्र 24-25 के लिए 16 सदस्य विश्वविद्यालय कार्यकारिणी का गठन सोमवार को कर दिया गया हैं जिनका कार्यकाल 2025 तक के लिए नामित रहेगा बताते चले की इस बार विश्वविद्यालय कार्यकारिणी में कई नये सदस्यों को नियुक्ति दिया गया हैं छात्रा इकाई का गठन करते हुए जिज्ञासा सत्संगी को अध्यक्ष रुखसाना खातून को प्रभारी व तुलसी कुमारी को संगठन मंत्री बनाया गया हैं

वहीं विश्वविद्यालय अध्यक्ष अनिश चौधरी उपाध्यक्ष अमन झा व सरेज खान को महासचिव आदर्श मिश्रा सचिव लीलाधर यादव कोषाध्यक्ष नारायण मिश्रा संगठन मंत्री अभिषेक झा दरभंगा जिला कॉलेज प्रभारी प्रतिक सत्संगी व पिंटू यादव को समस्तीपुर जिला कॉलेज प्रभारी विश्वनाथ कुमार को बेगूसराय जिला कॉलेज प्रभारी ज्योतिष कुमार को झंझारपुर जिला कॉलेज प्रभारी कुंदन भारती को जबकि मधुबनी जिला कॉलेज प्रभारी का पद आर्यन कुमार को विश्वविद्यालय संयोजक अमन सक्सेना के द्वारा सौंपा गया हैं

बैठक के बाद निर्णय लिया गया हैं 09 सितम्बर से विभिन्न कॉलेज में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा जिसके बाद विश्वविद्यालय से जुड़े विभिन्न मांग जैसे की छात्र-संघ चुनाव का घोषणा करना सभी कॉलेज में छात्रावास का निर्माण करना सभी कॉलेज का फीस समानुपाती करना एससी एसटी छात्र व सभी वर्ग के छात्राओं का फीस निशुल्क करना डिस्टेंस व लॉ का पढ़ाई चालु करना सभी कॉलेज का नाम मिथिला अक्षर में अंकित करना समेत अन्य मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया जाएगा वहीं कॉलेज टीम के द्वारा कॉलेज में आंदोलन किया जिसका प्रारूप आज के बैठक में तय कर दिया गया हैं

इस बैठक में संगठन के राजेश मंडल,कमलेश सिंह कॉलेज टीम के सदस्य मुस्कान कुमारी,नुसरत प्रवीण,अंशु,नाजमीन परवीन,खुशी मिश्रा,रिया कुमारी, अमृता सिंह,ब्रजेश कुमार,दीपा कुमारी,कुम कुम कुमारी,निक्की,जीनत, अन्नू,राधिका,गुड़िया,मनीषा, कोमल,रूचि,संदीप सिंह, इन्द्र कुमार,नरेश कुमार समेत कई अन्य छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

 

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *