Delhi Jama Masjid Survey: संभल के बाद अब दिल्ली की जामा मस्जिद का भी होगा सर्वे? सीढ़ियों के नीचे मंदिर होने का दावा
![Delhi Jama Masjid Survey: संभल के बाद अब दिल्ली की जामा मस्जिद का भी होगा सर्वे? सीढ़ियों के नीचे मंदिर होने का दावा](https://jaankarirakho.com/wp-content/uploads/2024/12/Jama-Masjid-Survey.png)
Delhi Jama Masjid Survey: संभल के बाद अब दिल्ली की जामा मस्जिद का भी होगा सर्वे? सीढ़ियों के नीचे मंदिर होने का दावा
संभल के बाद अब दिल्ली की जामा मस्जिद का भी सर्वे कराने की मांग उठी है. हिंदू सेना के एक कार्यकर्ता ने एएसआई को लिखे पत्र में दावा किया है कि जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे एक मंदिर है, इसलिए सच्चाई का पता लगाने के लिए एक सर्वेक्षण किया जाना चाहिए। बता दें कि ऐसा ही मामला संभल में भी चल रहा है, जहां कुछ दिन पहले सर्वे को लेकर शाही जामा मस्जिद में हिंसा हुई थी.
हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के महानिदेशक को पत्र लिखकर दिल्ली की जामा मस्जिद का सर्वेक्षण कराने की मांग की है। उन्होंने लिखा, “औरंगजेब ने जोधपुर और उदयपुर के कृष्ण मंदिरों को ध्वस्त कर दिया, जिसके अवशेष दिल्ली में जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर मौजूद हैं। इसका प्रमाण साकी मुश्ताक खां द्वारा औरंगजेब पर लिखी पुस्तक ‘मासिर-ए-आलमगिरी’ में औरंगजेबनामा में है।
विष्णु गुप्ता एएसआई के निदेशक को लिखे पत्र में कहा गया, ”किताब के अनुसार 24-25 मई, 1689 को खान जहां बहादुर मंदिरों को तोड़कर जोधपुर से लौटे थे. औरंगजेब की जीवनी में कहा गया है कि खान जहान बहादुर ने मंदिरों को नष्ट कर दिया था।जब मूर्तियां लूट ली गईं और तोड़ दी गईं तो बादशाह को बहुत ख़ुशी हुई, जिसके बाद टूटी हुई मूर्तियों को बैलगाड़ियों में दिल्ली भेज दिया गया।”