Bihar news

दानापुर मंडल के 14 स्टेशनों पर बनेगा होल्डिंग एरिया, यहां जानिए यात्रियों को मिलेंगी क्या कुछ सुविधाएं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दानापुर मंडल के 14 स्टेशनों पर बनेगा होल्डिंग एरिया, यहां जानिए यात्रियों को मिलेंगी क्या कुछ सुविधाएं

दानापुर मंडल में चल रहे पुनर्विकास कार्य के चलते अब यात्रियों की सहूलियत के लिए सर्कुलेटिंग एरिया में अस्थायी तौर पर होल्डिंग एरिया बनाये जायेंगे. कुल 14 स्टेशनों पर पुनर्विकास कार्य किया जाना है. वहीं सूत्रों की मानें, तो इनमें पाटलिपुत्र जंक्शन, आरा, जहानाबाद, राजगीर, बिहारशरीफ, जमुई सहित सात स्टेशन शामिल हैं. इनमें सबसे अधिक भीड़-भाड़ वाले सात स्टेशनों पर सर्कुलेटिंग एरिया बनाने को लेकर निर्णय लिया गया है. दरअसल पुनर्विकास के तहत चल रहे कार्यों की वजह से यात्रियों को प्लेटफॉर्मों पर बैठने में काफी असुविधा हो रही है. जगह की कमी की वजह से यात्रियों को इधर-उधर घूमना पड़ रहा है. इसी परेशानी को देखते हुए रेल प्रशासन यह कदम उठाने जा रहा है. रेलवे पुलिस की ओर से भी कुंभ की तरह सर्कुलेटिंग एरिया में अस्थाई होल्डिंग एरिया बनाने का अनुराध किया है.

होल्डिंग एरिया में होगी यह व्यवस्था

जान लें कि पैसेंजर होल्डिंग एरिया में यात्रियों की सुविधा के लिए कंप्यूटर आधारित उद्घोषणा प्रणाली स्थापित की जायेंगी. साथ ही लगातार ट्रेन के बारे में सूचनाएं प्रसारित होंगी. इसके अलावा अस्थायी टॉयलेट और पानी की भी व्यवस्था होगी, ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो.

यात्रियों को होती है प्लेटफॉर्मों पर बैठने की दिक्कत

बता दें कि पुनर्विकास के तहत चल रहे काम की वजह से यात्रियों को प्लेटफॉर्मों पर बैठने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां जगह की कमी के कारण यात्रियों को इधर-उधर घूमना पड़ता है. इसी समस्या समाधान के लिए रेल प्रशासन की तरफ से यह कदम उठाने की तैयारी की गई है. रेलवे पुलिस की तरफ से भी कुंभ की तरह सर्कुलेटिंग एरिया में अस्थाई होल्डिंग एरिया बनाने का अनुराध किया गया है.

इन 14 स्टेशनों का हुआ चयन

बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत दानापुर मंडल के 14 स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का निर्णय लिया गया है. इसके तहत पहले चरण में 14 चयनित स्टेशनों में पाटलिपुत्र जंक्शन, आरा, बिहिया, रघुनाथपुर, डुमरांव, दिलदारनगर, जमुई, जहानाबाद, राजगीर, बिहारशरीफ, फतुहा, बाढ़, बख्तियारपुर और तारेगना स्टेशनों पर विकास कार्य किया जायेगा. जबकि आरा, बिहारशरीफ, जहानाबाद और राजगीर में काम तेजी से शुरू किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *