दरभंगा कुशेश्वरस्थान की बेटी प्रीतम कुमारी नें दसवीं बिहार बोर्ड स्टेट में 480 अंक के साथ टॉप 10वाँ स्थान लाकर सफलता का परचम लहराया
प्रेस रिलीज जारी करते हुए समाजसेवी दिलखुश कुमार ने कहा हमारी भतीजी प्रीतम कुमारी दसवीं बोर्ड 480अंक के साथ टॉपर में 10वाँ स्थान पर सफल रही है। वही टॉपर प्रीतम कुमारी का मामा चर्चित युवनेता समाजसेवी त्रिभुवन कुमार सहित टिम मेरे निजी आवास पर आकर प्रीतम कुमारी को मिठाई खिलाकर बुक गमछा मिथिला का पाग से पूरे तुम सम्मानित किया।
समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने कहा मेरा इकलौती भांजी प्रीतम कुमारी पिता संजीत यादव जो पेशे से एक छोटा सा दबाई दुकान चलाकर जीवन यापन एवं बच्ची की पढ़ाई लिखाई कराए वही माता रंजू देवी गृहिणी है जिसकी इकलौती पुत्री दसवीं बिहार बोर्ड का स्टेट 480 अंक के साथ टॉप 10 पर स्थान पाकर सफलता हासिल किया है यह हमारे सम्पूर्ण परिवार ही नहीं बल्कि कुशेश्वरस्थान विधानसभा व दरभंगा जिला व बिहार का नाम रौशन की है।
हमारे पूरे टीम के ओर से प्रीतम कुमारी को उज्जव भविष्य का शुभकामनाएं है।वही समाजसेवी विनोद कुमार ने कहा मेरी भतीजी का यह सफलता एक पारिवारिक सफलता नहीं बल्कि पूरे कुशेश्वरस्थान व दरभंगा जिला के बेटियों की सफलता है ग्रामीण परिवेश क्षेत्र के अध्यनरत छात्र एवं छात्राओं के लिए एक प्रेरणा श्रोत है।वही समाजसेवी सुशील कुमार ने कहा अब ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र छात्राओं को कम आंकना भूल है। मैं संपूर्ण क्षेत्र के छात्र एवं छात्राओं से अपील करना चाहता हूं शिक्षा को मूल हथियार बनाकर निष्ठा और ईमानदारी से पढ़ाई करें इसी तरह से सफलता आप लोगों के कदम चूमता रहेगी।
वही पकाही झाझरा पंचायत का उप मुखिया पति ने कहा प्रीतम कुमारी मेरे छोटे भाई संजीत यादव की पुत्री है हम सभी शिक्षा को मूल महत्व देकर बच्चे को पढ़ाने का कार्य करते है। क्षेत्र का सभी अभिभावकों से भी आग्रह है अपने अपने बच्चे को पढ़ाने का प्राथमिकता देना सुनिश्चित करे। वहीं छात्र प्रीतम कुमारी ने कहा मेरे सफलता के पीछे अपनी मेहनत मम्मी पापा चाचा मामा दादा ओर अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय दरभंगा का सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों का श्रेया देती हूं और आगे भविष्य में मै एक योग्य डॉक्टर बनना चाहती हूं और देश को सेवा करना चाहती हूं। सांसद शांभवी चौधरी विधायक अमन भूषण हजारी मुखिया पप्पू माझी सुशील कुमार प्रिंस कुमार छोटू कुमार शुभम कुमार राजा बाबू यादव राजनारायण यादव दिलखुश यादव अंकित कुमार सौरभ कुमार अंकुश कुमार बैजनाथ यादव सहित सदस्यों ने शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिए।