IND vs BAN : टेस्ट सीरीज के दौरान इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, ये मैच होगा आखिरी
IND vs BAN : टेस्ट सीरीज के दौरान इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, ये मैच होगा आखिरी
IND vs BAN : भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. भारत ने चेन्नई में पहला टेस्ट 280 रनों से जीता था. अब दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले बड़ी खबर आई है.दरअसल, बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने एक बड़ा ऐलान किया है. शाकिब ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज घरेलू धरती पर उनकी आखिरी सीरीज होगी.वह अपना आखिरी टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मीरपुर में खेलेंगे. शाकिब ने टी20 से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है.
साकिब के खिलाफ बांग्लादेश में हत्या का मामला
शाकिब ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले कानपुर में मीडिया को संबोधित करते हुए यह बड़ा ऐलान किया. हाल ही में साकिब के खिलाफ बांग्लादेश में हत्या का मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद उन्होंने यह बड़ा कदम उठाया है. शाकिब ने कहा कि बांग्लादेशी नागरिक होने के नाते भारत से वहां जाने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन उनकी दिक्कत ये है कि वहां पहुंचने के बाद वो बाहर निकल पाएंगे या नहीं.
बांग्लादेश की स्थिति के बारे में वह अपने परिवार और दोस्तों से जो सुन रहा हु , उससे मुझे थोड़ा संदेह हो रहा है। अगर शाकिब मौजूदा परिस्थितियों के कारण बांग्लादेश में नहीं खेलते हैं तो ग्रीन पार्क में भारत के खिलाफ यह उनका आखिरी टेस्ट होगा। शाकिब ने कहा कि उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच विश्व कप में खेला है.
एक अद्भुत करियर
37 साल के शाकिब ने 2007 में चटगांव में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. इसके साथ ही पहला वनडे और टी20 मैच 2006 में खेला गया था. तब से वह बांग्लादेश टीम का हिस्सा हैं। उनके नाम 70 टेस्ट मैचों में 4600 रन और 242 विकेट हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 247 मैचों में 7570 रन बनाए. उन्होंने 50 ओवर के फॉर्मेट में 300 से ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है.
टी20 क्रिकेट में उन्होंने 129 मैच खेलते हुए 2551 रन बनाए. इस फॉर्मेट में उनके नाम 149 विकेट हैं. शाकिब क्रिकेट इतिहास के एकमात्र क्रिकेटर हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 14000 रन बनाए हैं और 600 विकेट लिए हैं।
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here