Jaat Review: आ गई सिनेमाघरों में सनी देओल की जाट,लोग हुए खुश या निराश? फर्स्ट डे फर्स्ट शो पर आया ये रिएक्शन
Jaat Twitter Review In Hindi: गदर 2 की ब्लॉकबस्टर सक्सेस के बाद सनी देओल एक बार फिर पर्दे पर लौट आए हैं. लेकिन इस बार उनका एक्शन और सिर्फ एक्शन से भरपूर अंदाज फैंस को जाट में दिखने वाला है. गोपीचंद मलिनेनी ने डायरेक्शन में बनीं जाट 10 अप्रैल यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसे देखने के लिए फैंस की भीड़ देखी जा सकती है. वहीं सोशल मीडिया पर जाट का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले लोगों ने एक्स (पहले ट्विटर) पर अपना रिव्यू दे दिया है. आइए आपको बताते हैं कैसा है जाट का सोशल मीडिया रिव्यू…
एक यूजर ने लिखा, मैंने जाट को वॉशिंगटन में एक घंटे पहले देख लिया है. फिल्म सुपर्ब है और सनी देओल ने बहुत अच्छा काम किया है. वहीं यूजर ने जाट को ब्लॉकबस्टर बताया है.
सनी देओल की ‘जाट’ को फैंस ने बताया ब्लॉकबस्टर
सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के शानदार रिएक्शन मिले रहे हैं। फिल्म को लेकर पब्लिक रिव्यू सामने आए हैं, जिसमें लोगों का कहना है कि सनी पाजी इज बैक। साथ ही कुछ ने इसे रिलीज के पहले दिन ही ब्लॉकबस्टर बता दिया। इसकी तुलना ‘पुष्पा’ से कर दी।
हैंडपाइप के बाद सनी देओल ने उखाड़ा पंखा
‘गदर’ में सनी देओल को हैंडपंप उखाड़ते हुए देखा गया था। इस फिल्म का ये सीन आइकॉनिक है। ऐसे में अब ‘जाट’ में एक्टर ने उसी सीन को रीक्रिएट करने की कोशिश की लेकिन, इस बार हैंडपाइप नहीं बल्कि पंखा उखाड़ा है, जिस पर थिएटर में सीटियां बजती है। काफी हद तक वो फिल्म में इस सीन को भुनाने में सफल रहे हैं।
कमजोर दिल वाले ना देखें सनी देओल की ‘जाट’
सनी देओल की ‘जाट’ में खूब वॉयलेंस है। इसमें खून खराब जबरदस्त भरा हुआ है। अगर आप कमजोर दिल वाले हैं और खून खराबा नहीं देख सकते हैं तो इसे ना देखने की सलाह है।
Jaat Movie Release: जाट ने एडवांस बुकिंग में कितनी की कमाई?
सनी देओल और रणदीप हुड्डा की एक्शन से भरपूर फिल्म जाट ने पहले दिन 2.37 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग के साथ 14,200 शो में 1.13 लाख से ज्यादा की टिकट बेची हैं. वहीं ब्लॉक सीटों सहित कुल कमाई 6.27 करोड़ रुपये हो गई है. एनसीआर, गुजरात और मुंबई जैसे क्षेत्र बुकिंग में सबसे आगे हैं, जबकि हरियाणा और हैदराबाद में सबसे ज्यादा बुकिंग हुई है. गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कई कलाकार हैं और यह आम दर्शकों के साथ-साथ मल्टीप्लेक्स दर्शकों को भी पसंद आएगी.
Jaat Movie Release: जाट को एक्शन और इमोशन से भरपूर फिल्म बता रहे लोग
जाट आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. वहीं जो लोगों फिल्म की अर्ली स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे उन्होंने जाट का रिव्यू भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. फैस ने फिल्म को टिपिकल साउथ मसाला एक्शन एंटरटेनर बताया है. एक ने कमेंट में लिखा, “फर्स्ट हाफ एक्शन और इमोशनंस से भरपूर है, जबकि सेकंड हाफ एक्साइटमेंट से भरपूर है, यह भारतीय सिनेमा में अब तक देखे गए बेस्ट एक्शन सीक्वेंस में से एक है – और इसमें ढेर सारे इमोशंस भी हैं.” इससे यह पता चलता है कि फिल्म एक्शन के अलावा इमोशनली भी दर्शकों को जोड़ती है.
Jaat Movie Release: कितनी लागत में बनी है सनी देओल की ‘जाट’
सनी देओल स्टारर फिल्म ‘जाट’आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म का जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है जिसके चलते इसके पहले दिन डबल डिजीट में ओपनिंग करने की उम्मीद हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘जाट’ 100 करोड़ रुपये के बजट से बनी है और इसकी शूटिंग हैदराबाद, बापटला और विशाखापट्टनम में हुई है.
Jaat Movie Release: ‘जाट’ स्टार कास्ट
जाट में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन, जगपति बाबू सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म को तेलुगु निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है.