Entertainment

Jacqueline Fernandez Mother Death: नहीं रहीं जैकलीन फर्नांडिस की मां, ICU में भर्ती थीं किम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jacqueline Fernandez Mother Death: नहीं रहीं जैकलीन फर्नांडिस की मां, ICU में भर्ती थीं किम

 अभी फिल्म इंडस्ट्री मनोज कुमार के निधन के शोक से उभरी ही नहीं थी कि एक और बुरी खबर सामने आ गई है। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अभिनेत्री के सिर से उनकी मां का साया उठ गया है। भले ही एक्ट्रेस की मां हमेशा लाइमलाइट से दूर रही हों, लेकिन वह हमेशा अपनी बेटी के साथ मजबूती के साथ खड़ी रहती थीं। ऐसे में उनके जाने से एक्ट्रेस को गहरा सदमा लगा है।जैकलीन फर्नांडिस की मां किम फर्नांडिस को 24 मार्च को मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी मां किम को स्ट्रोक आया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और पिछले 13 दिन से वह ICU में भर्ती थीं। जैसे ही जैकलीन को अपनी मां की तबीयत का पता चला तो वह सब कुछ छोड़ मुंबई वापस आ गई थीं और अपनी मां की देखभाल कर रही थीं।

जैकलीन की मां को क्या हुआ था?

बताया जा रहा है कि जैकलीन की मां किम फर्नांडिस को हार्ट स्ट्रोक आया था, जिसके बाद 24 मार्च को उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वो आईसीयू (इंटेंसिव केयर यूनिट) में डॉक्टर्स की टीम की निगरानी में थीं. मगर अब वो हमारे बीच नहीं रहीं. हालांकि, जैकलीन की टीम की तरफ से अभी ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की गई है. बता दें कि मां की बीमारी की खबर मिलते ही जैकलीन अपना काम छोड़कर तुरंत मां के पास पहुंच गई थीं. एक्ट्रेस अक्सर अपनी मां से मिलने अस्पताल जाती थीं. सलमान खान भी जैकलीन की मां का हाल चाल जानने हॉस्पिटल पहुंचे थे. हॉस्पिटल के बाहर से उनके वीडियो-फोटोज वायरल हुए थे. मुश्किल वक्त में अच्छे दोस्त की तरह सलमान ने जैकलीन को सपोर्ट किया था.

मां के निधन से टूटीं जैकलीन

मां के निधन से जैकलीन टूट गई हैं. उन्हें गहरा सदमा लगा है. एक्ट्रेस अपनी मां के काफी करीब थीं. जैकलीन की मां किम फर्नांडिस भले ही लाइमलाइट से दूर रहती थीं, लेकिन अपनी लाडली बेटी जैकलीन की लाइफ में वो उनकी सबसे बड़ी सपोर्टर और स्ट्रेंथ थीं. ऐसे में मां के यूं चले जाने से जैकलीन कितने दर्द में होंगी, इसे शायद शब्दों में समझा नहीं जा सकता.

जैकलीन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो हाउसफुल 2, मर्डर 2, किक, ब्रदर्स, ढिशूम और जुड़वा 2 जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. जैकलीन आखिरी बार फिल्म ‘फतेह’ में दिखी थीं. फिल्म में वो सोनू सूद के अपोजिट रोल में नजर आई थीं.

सोनू सूद भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे

जैकलीन की फिल्म ‘फतेह’ में उनके सह-कलाकार और अभिनेता सोनू सूद भी अभिनेत्री की मां को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। 24 मार्च को अपनी मां के अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिलते ही जैकलीन तुरंत घर वापस आ गईं और उनकी देखभाल करने लगीं। उन्हें अक्सर लीलावती अस्पताल में अपनी मां से मिलने जाते हुए देखा गया और इस मुश्किल समय में वे उनके करीब रहीं। मां की तबीयत खराब होने के चलते ही अभिनेत्री ने पिछले महीने गुवाहाटी में इंडियन प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह में भी अपनी प्रस्तुति नहीं दी थी।

मां के साथ जैकलीन का खास रिश्ता

जैकलीन फर्नांडिस अपनी मां के बेहद करीब थीं। कई मौकों पर उन्होंने अपनी मां को अपना सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम बताया है। टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2015 में एक इवेंट के दौरान जैकलीन ने कहा था, “मेरी मां ने हमेशा मेरा साथ दिया। मैं उन्हें बहुत मिस करती हूं। मैं यहां इंडिया में अकेली रहती हूं। मेरे माता-पिता मेरे साथ नहीं हैं, लेकिन उन्होंने मुझे कभी भी किसी फैसले से रोका नहीं।”

जैकलीन ने आगे कहा था, “जब मैंने मां से कहा कि मैं मिस श्रीलंका कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले रही हूं, तो उन्होंने कहा ‘ओके, कूल’, और जब मैंने कहा कि मैं इंडिया शिफ्ट हो रही हूं, तब भी उन्होंने बिना कोई सवाल किए कहा ‘ठीक है’।”

जैकलीन मानती हैं कि उनकी सफलता के पीछे उनके माता-पिता, खासकर उनकी मां का बड़ा योगदान है। एक्ट्रेस ने कहा, “मेरी मां ने कभी मुझे जज नहीं किया, चाहे मैं कोई भी फैसला लूं, अच्छा या बुरा। उन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट किया, और मैं इसके लिए हमेशा उन्हें हमेशा प्यार करूंगी।”

किम फर्नांडिस मार्च में गंभीर रूप से बीमार पड़ गई थीं। जैसे ही उनकी तबीयत बिगड़ी, जैकलीन ने अपने सभी प्रोफेशनल काम रोक दिए और पूरी तरह अपनी मां की देखभाल में लग गईं। उन्होंने किम को इलाज के लिए मुंबई बुलाया और अस्पताल में उनके साथ हर पल मौजूद रहीं। यह पहली बार नहीं था जब किम को इस तरह से गंभीर बीमारी ने घेरा। 2022 में भी उन्हें बहरीन में स्ट्रोक आया था, तब भी उन्होंने बहादुरी से उस मुश्किल घड़ी का सामना किया था। किम फर्नांडिस के निधन से जैकलीन को गहरा सदमा पहुंचा है।

प्राइवेट तरीके से होगा अंतिम संस्कार

मगर रविवार को अचानक सोशल मीडिया पर जैकलीन फर्नांडिस के निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। कहा जा रहा है कि जैकलीन की मां का अंतिम संस्कार प्राइवेट तरीके से आयोजित किया जाएगा, जहां सिर्फ क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली ही शामिल होगी। फिलहाल, जैकलीन या उनकी टीम की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *