Breaking News

Jaat Trailer Out: फिर गरजेंगे सनी देओल, ‘जाट’ का प्रोमो हुआ रिलीज; देखें ‘जाट’ का दमदार ट्रेलर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jaat Trailer Out: फिर गरजेंगे सनी देओल, ‘जाट’ का प्रोमो हुआ रिलीज; देखें ‘जाट’ का दमदार ट्रेलर

Sunny Deol Jaat Trailer Release: ‘गदर 2’ के बाद सनी देओल ने फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया था। लेकिन अब एक बार फिर से वह जल्दी ही परदे पर लौटने वाले हैं। दरअसल 10 अप्रैल को उनकी फिल्म ‘जाट’ रिलीज होने वाली है और इसका ट्रेलर हाल ही में आउट हो चुका है। इस फिल्म के ट्रेलर में सनी देओल का जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है और वही रणदीप हुड्डा की परफॉर्मेंस भी जबरदस्त है।

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ में दर्शकों को भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा। ट्रेलर की शुरुआत गांव में हुए नरसंहार से हुई। बाद में सैयामी खेर की एंट्री होती है और वह पुलिस की वर्दी में गांव वालों से घटी घटना के बारे में सवाल करती है। लेकिन दूसरी तरफ एक बच्चा चीखकर ‘रानातुंगा’ (रणदीप हुड्डा) बोलता है। दरअसल रणदीप को विलेन के किरदार में देखा जाता है।

फ़िल्म ‘जाट’ के ट्रेलर में सनी देओल की एंट्री बहुत ही एक्शन मोड में नजर आती है। लेकिन यहां पर फैंस के लिए सरप्राइज रहा कि उन्होंने अपनी फ़िल्म ‘दामिनी’ का फेमस डायलॉग ‘ढाई किलो का हाथ’ को दोहराया तो फैन्स भी ज्यादा उत्साहित हो गए। ट्रेलर में सनी देओल कहते हैं कि “ढाई किलो के हाथ की ताकत नॉर्थ ने देखी, अब साउथ भी देखेगा। मैं जाट हूं।”

बाद में ट्रेलर में देखने के लिए मिलता है कि सनी देओल का सामना रणदीप हुड्डा के साथ में होता है। फिल्म को गोपीचंद मालिनेनी ने माईथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले डायरेक्ट किया है। फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के साथ-साथ सैयामी खेर, विनीत कुमार सिंह और स्वरूपा घोष जैसे कई कलाकार नजर आने वाले हैं।

इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर

सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ (2023) ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर बवाल काटा। इसके जरिए उनका धांसू कमबैक हुआ और अभिनेता के पास फिल्मों की झड़ी लग गई। सनी देओल ‘गदर 2’ के बाद अब जल्द ही फिल्म ‘जाट’ में नजर आएंगे। इसके ट्रेलर का प्रोमो आज पीपल मीडिया फैक्ट्री के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है। साथ ही बताया है कि फिल्म का ट्रेलर कल यानी 24 मार्च को रिलीज होगा।

फिल्म कब होगी रिलीज?

आज रविवार को जारी प्रोमो में एक ट्रक दिखाया गया है। सनी देओल तेवर दिखाते नजर आए हैं। बैकग्राउंड से आवाज आती है, ‘सॉरी बोल’। मेकर्स ने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है, ‘धमाकेदार ट्रेलर की झलक। पूरा ट्रेलर 24 मार्च को दोपहर 12.06 बजे रिलीज होगा’। यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के निर्देशन की कमान गोपीचंद मालिनेनी ने संभाली है।

ये सितारे भी आएंगे नजर

इस फिल्म में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, रेजिना, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज और सैयामी खेर जैसे सितारे नजर आएंगे। फिल्म को नवीन यरनेनी, रविशंकर यालामंचिली, टी. जी. विश्व प्रसाद और विवेक कुचिबोटला मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह एक्शन ड्रामा फिल्म है।

यूजर्स से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया

फिलहाल फिल्म के ट्रेलर प्रोमो पर यूजर्स की प्रतिक्रिया आ रही है। एक यूजर ने लिखा, ‘पसंदीदा हीरो को फिल्म के लिए बधाई’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हम तो ‘लाहौर 1947’ का इंतजार कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘फिल्म ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाएगी’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *