Breaking News

Bihar Teacher Transfer Policy: शिक्षा विभाग ने 10225 शिक्षकों का किया तबादला, इस दिन से होगा स्कूलों का आवंटन, देखें लिस्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Teacher Transfer Policy: शिक्षा विभाग ने 10225 शिक्षकों का किया तबादला, इस दिन से होगा स्कूलों का आवंटन, देखें लिस्ट

पटना. बिहार के शिक्षकों से बड़ी खबर यह है कि 10225 शिक्षकों का तबादला कर दिया गया है. शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ के ऑफिस ने इसकी सूची जारी कर दी है. कुल 6 कैटेगरी के शिक्षकों का ट्रांसफर किया गया है. बता दें कि न्यूज़ 18 ने 48 घंटे पहले ही इस बाबत खबर दे दी थी कि शिक्षकों के तबादले की सूची सोमवार को आ जाएगी.ट्रांसफर किए गए शिक्षकों में दूसरे जिलों में पद स्थापित शिक्षकों को फिलहाल लाभ मिला है. फिलहाल जिला के भीतर वाले शिक्षकों का ट्रांसफर नहीं किया गया है.

वहीं, किडनी, लीवर, हृदय रोगी, दिव्यांग, ऑटिज्म, विधवा, परित्यक्तता के साथ पति या पत्नी में से किसी एक का ट्रांसफर किया गया है. हालांकि, स्कूलों का आवंटन अभी होना बाकी है.जानकारी के लिए बता दें कि कल 1, 90, 000 शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए आवेदन दिया हुआ था. ट्रांसफर प्रक्रिया की निष्पक्षता के लिए कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से सभी का ट्रांसफर किया गया है.

ट्रांसफर पॉलिसी में इनको मिली प्राथमिकता

ट्रांसफर के दौरान राज्य स्तरीय वरीयता का ध्यान रखा जाएगा। गंभीर बीमारी जैसे कैंसर से पीड़ित शिक्षक या उनके परिवार के सदस्य को पसंदीदा जिले, अनुमंडल या पंचायत में पोस्टिंग मिल सकेगी। विधवा, तलाकशुदा और अन्य महिला शिक्षिकाओं को भी पसंदीदा जगह पर पोस्टिंग में प्राथमिकता दी जाएगी। अगर पति सरकारी कर्मचारी है, तो पति के कार्यस्थल के आधार पर महिला शिक्षिका को ट्रांसफर का विकल्प मिलेगा।

नई नीति में कई अहम बातों का ध्यान रखा गया है। पुरुष शिक्षकों को अपने ही अनुमंडल में पोस्टिंग नहीं मिलेगी। पहले चरण में सभी योग्य शिक्षकों का ट्रांसफर मुख्यालय स्तर से होगा। अगर बीपीएससी टीआरई-1, टीआरई-2 और सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों ने ट्रांसफर का विकल्प नहीं चुना है, तो उनका ट्रांसफर नहीं होगा।

जो ट्रांसफर नहीं चाहते, उनका तबादला नहीं होगा

शिक्षा मंत्री ने कहा, ‘जो नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण हैं, वही इस नीति के तहत आएंगे। साथ ही बीपीएससी से चयनित और पुराने वेतनमान वाले शिक्षकों पर भी यह नीति लागू होगी।’

उन्होंने आगे बताया, ‘बीपीएससी टीआरई-1, टीआरई- 2 और सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों ने अगर ट्रांसफर-पोस्टिंग का विकल्प नहीं दिया है, तो उनके स्थानांतरण पर विचार नहीं किया जाएगा। वे अपने स्कूल में यथावत बने रहेंगे।’ इस नई नीति से शिक्षकों को राहत मिलने की उम्मीद है।

नीच देखें किस परिस्थिति में कितने शिक्षकों का हुआ ट्रांसफर

कुल छह कैटेगरी में शिक्षकों का ट्रांसफर हुआ है. शिक्षा विभाग की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार, असाध्य रोग (कैंसर) से ग्रसित 113 पुरुष शिक्षकों ने आवेदन किया था. वहीं 113 महिला शिक्षकों ने भी ट्रांसफर के लिए आवेदन किया था. इस तरह शिक्षा विभाग ने असाध्य रोग से ग्रसित कुल 226 शिक्षकों के आवेदन को स्वीकार कर लिया है.

वहीं गंभीर रोग (किडनी रोग, हृदय रोग, लीवर रोग) से ग्रसित 495 पुरुष शिक्षकों ने आवेदन किया था जबकि 442 शिक्षिकाओं ने अप्लाई किया था. इस तरह कुल 937 गंभीर रोग से पीड़ित शिक्षकों का तबादला किया गया है. दिव्यांगता के आधार पर स्वयं नियुक्त 2065 पुरुष शिक्षकों ने आवेदन किया था. वहीं 620 महिला शिक्षकों ने आवेदन किया था. इन सबके आवेदन को शिक्षा विभाग ने स्वीकार कर लिया है और ट्रांसफर कर दिया है.

ऑटिज्म/मानिसक दिव्यांगता (स्वयं/पति/पत्नी/बच्चों) के तहत 280 पुरुष और 293 महिला शिक्षकों ने आवेदन किया था. इन सबके ट्रांसफर को मंजूरी दे दी गई है. वहीं विधवा एवं परित्यकता के आधार पर 516 महिला शिक्षकों का तबादला हुआ है. पति के पदस्थापन के आधार पर 5288 महिला शिक्षकों ने आवेदन किया था और सबका स्वीकार हो गया है.

Teacher-transfer-list-24-03-2025-compressed-1-converted    Download

कैसे होगा ट्रांसफर

शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि यदि शिक्षकों द्वारा ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर दिये गए अभ्यावेदन एवं घोषणा पत्र में किसी भी प्रकार का गलत सूचना दिया गया है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा सभी स्थानान्तरित शिक्षकों को जो जिला आवंटित किए गए हैं, उसे वे स्वीकार करते हैं. समिति द्वारा उनके द्वारा दिये गये विद्यालय के विकल्प को प्राथमिकता के आधार पर विचार किया जायेगा. जहां प्राथमिकता के अनुसार रिक्ति उपलब्ध नहीं होगा, वहां उसके निकटतम विद्यालय के पंचायत / प्रखंड में पदस्थापन करने पर उन्हें स्वीकार होगा.

अप्रैल में होगी एचएम, एचटी और TRE-3 शिक्षकों की पोस्टिंग

एसएस सिद्धार्थ ने बताया कि अप्रैल 2025 में प्रधानाध्यापक (HM) और उच्च श्रेणी शिक्षक (HT) की पोस्टिंग प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी। इसके तहत स्कूलों का आवंटन किया जाएगा और उसके तुरंत बाद उनकी पोस्टिंग भी सुनिश्चित की जाएगी।

इसके अलावा, TRE-3 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भी अप्रैल महीने में ही पोस्टिंग की जाएगी। ये वे शिक्षक होंगे जिन्होंने हाल ही में TRE-3 परीक्षा पास की है और अपनी नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू हो सकती है पोस्टिंग प्रक्रिया

एसएस सिद्धार्थ ने आगे बताया कि अप्रैल के पहले सप्ताह से ही पोस्टिंग की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू की जा सकती है। इसमें शिक्षा विभाग की पूरी कोशिश होगी कि जल्द से जल्द शिक्षकों को उनके कार्यस्थलों पर भेजा जाए ताकि शैक्षणिक गतिविधियों में किसी प्रकार की बाधा न आए।

दूरस्थ पुरुष शिक्षकों व पति-पत्नी ट्रांसफर बाद में होगा

उन्होंने यह भी बताया कि दूरस्थ पुरुष शिक्षकों और पति-पत्नी ट्रांसफर की प्रक्रिया को महिला शिक्षकों के ट्रांसफर के बाद पूरा किया जाएगा। शिक्षा विभाग का उद्देश्य पहले उन शिक्षकों को स्थानांतरित करना है जिनके तबादले की तत्काल आवश्यकता है।

अप्रैल में पूरी होगी पोस्टिंग प्रक्रिया

अंत में, एसएस सिद्धार्थ ने कहा कि अप्रैल 2025 में सभी प्रकार की पोस्टिंग प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे धैर्य रखें और शिक्षा विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

🔹 निष्कर्ष:
👉 31 मार्च तक दूरस्थ महिला शिक्षकों का ट्रांसफर
👉 सेम जिला ट्रांसफर प्रक्रिया बाद में होगी
👉 अप्रैल में HM, HT और TRE-3 शिक्षकों की पोस्टिंग
👉 दूरस्थ पुरुष शिक्षकों और पति-पत्नी ट्रांसफर बाद में
👉 अप्रैल में पूरी होगी सभी पोस्टिंग प्रक्रियाएँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *