Bihar news

सकारात्मक वार्ता के बाद मिथिला स्टूडेंट यूनियन का आमरण भूख हड़ताल तीसरे दिन हुआ समाप्त

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सकारात्मक वार्ता के बाद मिथिला स्टूडेंट यूनियन का आमरण भूख हड़ताल तीसरे दिन हुआ समाप्त

आंदोलन पर पहल —

जेएन कॉलेज व आरके कॉलेज मधुबनी का अवैध छात्र-संघ कार्यालय बंद कर दिया गया।

• 30 जून तक स्नातक पीजी का रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा।

• विश्वविद्यालय में पूछताछ काउंटर और स्वर्ण जयंती पार्क को खोल दिया गया।

• नये सत्र से छात्र-संघ चुनाव को चालु कर दिया जाएगा।

मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा बुधवार से शुरू हुए 21 सूत्री मांग को लेकर आमरण भूख हड़ताल तीसरे दिन शुक्रवार को विश्वविद्यालय प्रशासन के सकारात्मक वार्ता के बाद समाप्त कर दिया गया अनसनकारी विश्वविद्यालय अध्यक्ष अनिश चौधरी और महासचिव आदर्श मिश्रा को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय चौधरी परीक्षा नियंत्रक प्रो विनोद कुमार ओझा ने जूस पीला कर अनसन समाप्त करवाया आंदोलन में उपस्थित संगठन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज राष्ट्रीय महासचिव वीरेन कुमार विश्वविद्यालय संयोजक अमन सक्सेना अध्यक्ष अनिश चौधरी महासचिव आदर्श मिश्रा ने कहा की संगठन के युवा साथी पिछले 3 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठकर लोकतान्त्रिक तरीके से छात्र हित की मांग कर रहे हैं यह मांग संगठन पिछले 5 सालो से करता हुआ आ रहा हैं जिस पर विश्वविद्यालय के द्वारा आश्वासन तो दिया जाता रहा हैं।

कुछ मांग भी पूरा होता हैं लेकिन प्रमुख मांग अब तक पूरा नहीं किया गया हैं जिसके लिए यह भूख हड़ताल शुरू किया गया जिसके बाद विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो विनोद कुमार ओझा डीएसडब्लू प्रो विजय कुमार यादव उप कुलानुशासक प्रो कामेश्वर पासवान वार्ता करने के लिए धरनास्थल पर पहुंचें जहाँ पर बारी-बारी से सभी मांगो पर वार्ता किया गया 21 सूत्री मांग पर वार्ता करते हुए विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया की छात्र-संघ का चुनाव मई-जून तक संपन्न कर लिया जायेगा! स्नातक तीसरे वर्ष और पीजी 4 सेमेस्टर का रिजल्ट 30 जून तक दें दिया जायेगा!

रिक्त पदों पर प्रोफेसर कर्मचारी और लाइब्रेरियन की बहाली के लिए संगठन के पत्र को राज भवन पत्राचार किया जायेगा! विश्वविद्यालय में साइन बोर्ड परीक्षा विभाग से लगाना शुरू किया जायेगा साथ ही पूछताछ काउंटर को आज ही चालु कर दिया गया हैं! विश्वविद्यालय में असामाजिक तत्व (दलालो)पर कार्रवाई के लिए छात्र संगठन के साथ बैठक कर ठोस निर्णय लिया जायेगा!विश्वविद्यालय प्रांगण में छात्रों के लिए प्रतीक्षालय शौचालय और शुद्ध पेय जल का व्यस्था को जल्द सही कर लिया जाएगा!

सभी कॉलेज का नाम मिथिलाक्षर में लिखा जाए इसके लिए प्रधानाचार्य को पुनः पत्र लिखा जाएगा और एक समय सीमा निर्धारित कर दिया जाएगा!सभी कॉलेज में ड्रेस कोड लागू करने के लिए कॉलेज स्तर से संगठन काम करने का काम करेगा!कुलपति समेत सभी कर्मचारी ससमय कार्यालय में उपस्थित होंगे!विभिन्न कॉलेज में पीजी का पढ़ाई चालू हो इसके लिए विवि प्रशासन अपने स्तर से पहल करेगा!पीजी के नामांकन में प्रवेश परीक्षा का आयोजन के लिये काम शुरु किया जाएगा!

डिस्टेंस और लॉ के पढ़ाई लिए विवि पहल करेगा!दीक्षांत समारोह का आयोजन मई में कर लिया जायेगा!कॉलेज में एईसी एसईसी भीएसी का पढ़ाई चालू किया जाये!एमएमटीएम,एनजेएम एवं आरबी जलान कॉलेज को सरकारी कॉलेज के मान्यता के लिए पत्राचार किया जायेगा!जेएन कॉलेज और आरके कॉलेज मधुबनी के छात्र-संघ कार्यालय बंद कर दिया गया!विश्वविद्यालय में स्वर्ण जयंती पार्क चालू कर दिया गया हैं!सभी छात्र संगठन का आईडी कार्ड निर्गत करने के लिए प्रयास किया जाएगा!संगीत विभाग में बेंच डेस्क की संख्या बढ़ा दिया जायेगा! मिथिला विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिले इसके लिए राज भवन को पत्राचार किया जाएगा!

मांगो पर पहल होने के बाद अनसनकारियों ने कुलपति के द्वारा अनसन तोड़ने की बात कही जिसके बाद कुलपति प्रो संजय चौधरी कुलसचिव अजय पंडित कुलानुसाशक प्रो अजय नाथ झा परीक्षा नियंत्रक विनोद कुमार ओझा उप कुलानुसाशक प्रो कामेश्वर पासवान सीएम साइंस कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ दिलीप चौधरी धरना स्थल पर उपस्थित होकर अनशन समाप्त करवाया।

इस आंदोलन में संदीप सिंह शुभम कुमार प्रतिक सत्संगी अभिषेक कुमार झा सत्यम कुमार यादव सुमित मांउबेहटिया राजेश मंडल गोपाल ठाकुर अंकित झा मनीष सिंह अमन झा लीलाधर यादव,चंदू मिश्रा, मुस्कान कुमारी,अमृता राय,कुमकुम कुमारी, ख़ुशी,निर्भय पंडित,अमरेश कश्यप,दीपक झा,आशीष साहू,शशिनाथ पोद्दार,किशन कुमार झा, सुजाता,संजीवन,जिज्ञासा सत्संगी,श्रुति कुमारी,वर्षा कुमारी समेत कई छात्र छात्रा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *