मताधिकार बचाओ लोकतंत्र बचाओ मार्च प्रखंड में : भाकपा माले
मताधिकार बचाओ लोकतंत्र बचाओ मार्च प्रखंड में : भाकपा माले
दरभंगा – भाकपा माले राज्य कमिटी ने चुनाव आयोग के फरमान वापसी के लिए 1–31 जुलाई तक मताधिकार बचाओ लोकतंत्र बचाओ जन अभियान चलाने की घोषणा की है. इसके तहत जिले में जगह जगह बैठक, जुलुस निकाल कर लोगो को बताया जा रहा है. शनिवार को हयाघाट, बहेरी, हनुमाननागर, वहादुरपुर सहित अन्य प्रखंड में जुलुस निकाल कर आमजनों को बताया की गरीबों व उनके मजदूरी करने बाहर गए परिजनों का नाम नही चढ़ सकेगा फिर उनके नागरिक ता खतरे में चल जायेगा फिर सरकारी लाभ से वंचित होना पड़ेगा. सरकारी कर्मी को फॉर्म देना, जरूरत वाली प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी गई है प्राप्त रिपोर्ट में गरीबों के तोले पर न फॉर्म और न ही प्रमाण पत्र आज तक नही मिला है. भाकपा माले ने प्रखंड में प्रतिवाद मार्च निकाल कर गरीबों को वोट से वंचित करने की साजिश नही चलेगा और तत्काल फरमान वापस लेने की मांग किया है तथा जनता से जोरदार प्रतिवाद में शामिल होने का आह्वान किया है।
हयाघाट में प्रखंड सचिव विश्वनाथ पासवान, भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य जमालुद्दीन, अनुपम कुमारी बहेरी में प्रखंड सचिव राम विलाश मंडल, अमर राम, प्रभारी अभिषेक कुमार, वहादुरपुर में प्रखंड सचिब विनोद सिंह, हनुमाननगर में प्रखंड सचिव पप्पू पासवान ने जन अभियान की अगुवाई की है।
भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने बताया की जिले में अभियान को व्यवस्थित चलाने के लिए कल जिला कमिटी की बैठक रखी गई है जिसमे मिथिलांचल प्रभारी कॉम धीरेन्द्र झा भो होंगे शामिल।