UP news

जीजा के साथ हॉस्पिटल जाती थी साली, संतुष्टि नहीं हुई तो बना लिया …

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जीजा के साथ हॉस्पिटल जाती थी साली, संतुष्टि नहीं हुई तो बना लिया …

यूपी के सीतापुर में एक महिला ने अपने जीजा और भाई के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. जीजा से अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने पति की हत्या कर दी। तीनों पूरी रात शव को सड़क पर रखकर घूमते रहे।मौका न मिलने पर शव को घर से कुछ दूर एक खाली प्लाट में फेंक दिया। तीनों ने मिलकर पहले शख्स पर लाठियों से हमला किया, फिर धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी.

बताया जा रहा है कि मृतक काफी समय से बीमार था. हत्या से सनसनी: घटना की सूचना मिलते ही एएसपी प्रकाश कुमार, सीओ सिटी अमन सिंह समेत फील्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंच गई। जांच के दौरान पुलिस ने घर से हत्या में प्रयुक्त खून से सना डंडा बरामद कर लिया. हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी, भाई और साले को हिरासत में ले लिया है. हत्या की यह सनसनीखेज वारदात खैराबाद थाना क्षेत्र के जमाइतपुर में हुई.

गांव के युवक कलीम का शव गांव के बाहर एक खाली प्लॉट में मिला. कलीम के शरीर पर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमले के निशान मिले हैं। हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. भारी भीड़ जमा हो गई. परिजनों से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पत्नी और भाई समेत परिवार के अन्य सदस्यों के बयान दर्ज किए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया. ग्रामीणों का कहना है कि मृतक की पत्नी के अवैध संबंध के कारण कलीम की हत्या की गयी है.

पुलिस ने ग्रामीणों के बयान के आधार पर जब घर की तलाशी ली तो एक बक्से से कलीम की हत्या में प्रयुक्त खून से सना डंडा बरामद हुआ. कलीम लंबे समय से बीमार थे। इलाज के दौरान कलीम की पत्नी और भाई चिंतित हो गए। कलीम की बीमारी के दौरान कलीम की पत्नी के अपने जीजा से अवैध संबंध हो गये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *