SSC Recruitment 2024: हिंदी अनुवादक भर्ती, मिलेगी 1.42 लाख सैलरी, जल्दी करें आवेदन
SSC Recruitment 2024: हिंदी अनुवादक भर्ती, मिलेगी 1.42 लाख सैलरी, जल्दी करें आवेदन
SSC Recruitment 2024: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) जल्द ही जूनियर हिंदी अनुवादक (जेएचटी) और वरिष्ठ हिंदी अनुवादक (एसएचटी) भर्ती 2024 के लिए आवेदन विंडो बंद कर देगा। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्द से जल्द एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 312 पद भरे जाएंगे।
SSC JHT, SHT (एसएससी जेएचटी, एसएचटी) भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 अगस्त 2024 से शुरू हो चुकी है। योग्य उम्मीदवार 25 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे यानी आज रविवार तक फॉर्म भर सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवारों को 4 और 5 सितंबर 2024 को अपने आवेदन में संशोधन करने का अतिरिक्त अवसर दिया जाएगा।
टियर-1 सीबीटी परीक्षा अक्टूबर-नवंबर में आयोजित की जाएगी
उम्मीदवारों का चयन टियर 1 ऑनलाइन लिखित परीक्षा, टियर 2 सब्जेक्टिव लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) पेपर-1 अक्टूबर-नवंबर 2024 में आयोजित किया जाएगा।
आवेदन हेतु पात्रता
जो उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित भाषा में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 अगस्त 2024 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
कितनी मिलेगी सैलरी?
जूनियर अनुवादक (CSOLS): रु. 35,400 – 1,12,400 जूनियर अनुवादक (रेल मंत्रालय): रु. 35,400 – 1,12,400 जूनियर ट्रांसलेटर (एएफएचक्यू): 35,400 – 1,12,400 जेएचटी/एसएचटी : 35,400 – 1,12,400 वरिष्ठ हिंदी अनुवादक (विभिन्न मंत्रालय/विभाग): रु. 44,900 – 1,42,400
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here