राष्ट्रगान विवाद पर नीतीश पर फिर बरसे तेजस्वी,जितना करना था कर लिए, अब रिजाइन करें
राष्ट्रगान वाले नीतीश कुमार के वीडियो पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रहा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। पू्र्णिया में उन्होंने कहा कि राष्ट्रगान के दौरान सीएम ने जो किया वह निंदनीय, दुखद और पीड़ादायक है। नेता प्रतिपक्ष ने उनसे इस्तीफे की मांग की है। कहा है कि 20 सालों में जो करना था वह सब कर लिए अब त्यागपत्र दीजिए। बीजेपी और जदयू ने तेजस्वी के बयान पर पलटवार किया है। जीतनराम मांझी ने भी नीतीश कुमार का पक्ष लेते हुए तेजस्वी यादव पर हमला किया।
तेजस्वी यादव पूर्णिया में युवा राजद के कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उसके बाद उन्होंने प्रेस को संबोधित किया। कहा कि अफसोस है कि बिहार को ऐसे मुख्यमंत्री मिले हैं। वे केवल सीएम नहीं बल्कि प्रदेश के लीडर हैं। राज्य के 14 करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं। लेकिन राष्ट्रगान के दौरान उन्होंने जो किया वह बेहद पीड़ादायक है। तेजस्वी ने कहा कि सीएम उनसे बहुत बड़े हैं। लेकिन नेता प्रतिपक्ष होने के नाते उनका दायित्व बनता है कि सरकार के कार्यों की समीक्षा करें।
‘मुख्यमंत्री को त्यागपत्र दे देना चाहिए’
तेजस्वी यादव ने कहा कि वे सदन में कार्य स्थगन प्रस्ताव भी लेकर आए और सदन में उठकर उन्होंने बोला भी. जिस प्रकार से मुख्यमंत्री का रवैया है कभी महिलाओं के बारे में कुछ टिप्पणी कर उन्हें अपमानित करते हैं तो कभी नौजवानों को अपमानित किया जाता है. कभी कहते हैं 10 सालों में दुनिया खत्म हो जाएगी, कभी राष्ट्रगान का अपमान करते हैं, उनकी स्थिति नाजुक है. मुख्यमंत्री को राष्ट्रगान के अपमान के लिए माफी मांगनी चाहिए. वे उम्र के उस पड़ाव पर आ गए हैं जहां 14 करोड़ बिहार वासियों का भविष्य सुरक्षित नहीं है. हमें लगता है मुख्यमंत्री को त्यागपत्र दे देना चाहिए.
‘उनपर टिका-टिप्पणी नहीं करना चाहते’
तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता ने उन्हें 20 साल मौका दिया. उन्हें जो करना था उन्होंने किया. हम लगातार उनकी हरकतों को देख रहे हैं. हम उम्र में उनसे बहुत छोटे हैं. उन पर टिका-टिप्पणी नहीं करना चाहते, लेकिन हम नेता प्रतिपक्ष हैं तो हमें कहना पड़ता है. मुख्यमंत्री के वीडियो को देखकर सब उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं. चाहे पक्ष हो या विपक्ष के लोग, इस बात को अपने दिल में दबा देते हैं. नीतीश कुमार अब मुख्यमंत्री पद के लिए योग्य व्यक्ति नहीं हैं. वे प्रधानमंत्री के लाडले मुख्यमंत्री हैं.