कारोबारी रंजिश में सुपारी देकर शूटर से कराई गई हत्या; गोपाल खेमका हत्याकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार!
कारोबारी रंजिश में सुपारी देकर शूटर से कराई गई हत्या; गोपाल खेमका हत्याकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार!
Gopal Khemka Murder Case: गोपाल खेमका हत्याकांड का आज (मंगलवार) पर्दाफाश हो सकता है. इस मामले में पुलिस की जांच लगभग पूरी हो गई है. शूटर उमेश को बीते सोमवार (07 जुलाई, 2025) को स्पेशल टीम ने पटना सिटी के इलाके से गिरफ्तार किया था. अब कांड का मास्टरमाइंड और सुपारी देने वाला भी पुलिस के हाथ लग चुका है. उसकी गिरफ्तारी हो गई है. उसका नाम अशोक बताया जा रहा है.
अशोक पहले दुकान में सरिया बेचता था. अब वह बड़ा बिल्डर है. हो सकता है अशोक के पीछे कोई और भी हो, पुलिस लगातार इस दिशा में भी जांच कर रही है. शूटर उमेश की गिरफ्तारी के बाद सोमवार की रात पुलिस की एक टीम ने पटना के छज्जू बाग स्थित उदयगिरी अपार्टमेंट में छापेमारी की. कुछ लोगों को हिरासत में लेने की बात सामने आई है.
अपार्टमेंट के एक फ्लैट (601 नंबर) का ताला तोड़ने के लिए पुलिस ने एक व्यक्ति को बुलाया था, लेकिन ताला नहीं टूट पाया. छापेमारी के दौरान मौके पर उदयगिरी पहुंचीं सिटी एसपी (सेंट्रल) दीक्षा ने खुलकर मीडिया से कुछ नहीं कहा लेकिन कुछ लोगों के हिरासत में लिए जाने की पुष्टि उन्होंने जरूर की.
मुख्य शूटर उमेश को मिली थी सुपारी
पुलिस के अनुसार, उमेश यादव उर्फ विजय मुख्य शूटर है। पुलिस ने उसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उमेश को गोपाल खेमका की हत्या के लिए 3.5 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। उमेश पटना सिटी का रहने वाला है. उसने 4 जुलाई 2025 की रात को गांधी मैदान इलाके में खेमका के अपार्टमेंट के गेट पर गोली मारकर हत्या की थी। पुलिस ने उमेश से पूछताछ के बाद कई जगहों पर छापेमारी की और अहम सबूत जुटाए।
हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल, स्कूटी और कपड़े बरामद
पटना पुलिस ने उमेश यादव से हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल, स्कूटी और उसके कपड़े बरामद किए हैं। इसके अलावा, सुपारी के तौर पर दिए गए 3 लाख रुपये भी पुलिस ने जब्त किए हैं। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन से अहम सुराग मिले हैं। जांच में पता चला कि हत्या की साजिश 10 दिन पहले रची गई थी। इसमें 3 से 4 अपराधी शामिल थे।
हत्या के पीछे जमीन विवाद का शक
पुलिस को शक है कि हत्या के पीछे जमीन विवाद हो सकता है। पुलिस ने बेऊर जेल में बंद कुख्यात अपराधी अजय वर्मा से भी पूछताछ की है। पुलिस को लगता है कि इस हत्याकांड के तार अजय वर्मा के गैंग से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस अब मास्टरमाइंड और अन्य संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। पुलिस इस साजिश के पूरे नेटवर्क को उजागर करने की कोशिश कर रही है।
लाखों रुपये में सुपारी देने की सामने आई बात
पूरे मामले में लाखों रुपये की सुपारी देने की बात सामने आई है. इस केस में दर्जनभर से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर चुकी है. पुलिस की टीम बेऊर जेल तक जाकर पूछताछ कर चुकी है. माना जा रहा है कि पुलिस आज (मंगलवार) इस पूरे मामले का खुलासा कर देगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस की जा सकती है.