Bihar news

नई शिक्षा नीति 2020 : शिक्षा – रोजगार से बेदखली का दस्तावेज विषय पर संगोष्ठी का आयोजन।

नई शिक्षा नीति 2020 : शिक्षा – रोजगार से बेदखली का दस्तावेज विषय पर संगोष्ठी का आयोजन।

दरभंगा : नई शिक्षा नीति 2020 : शिक्षा – रोजगार से बेदखली का दस्तावेज विषय छात्र – युवा का संगोष्ठी बाबा नागार्जुन सभागार में आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आइसा जिला सचिव मयंक कुमार यादव ने किया।

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए आइसा महा सचिव प्रसेनजीत ने कहा कि मोदी सरकार आपदा में दौर में हमेशा अवसर की तलाश करती रहती है। बिना संसद में बहस किए देश के अंदर नई शिक्षा नीति को थोप दिया गया। आज स्थिति ये उत्पन्न हो गया कि सरकारी शिक्षा को बर्बाद कर निजी शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज बिहार ऐसे पिछड़ा राज्य में 4 सलाना कोर्स को लागू कर दलित -गरीबों के बच्चे को शिक्षा से वंचित किया जा रहा है। जिसके खिलाफ आइसा को पूरे बिहार में छात्र – युवाओं को एकजुट होकर अभियान को संचालित करना होगा।

आगे उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ देश व बिहार के युवा रोजगार को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे है। चाहे बीपीएससी में नॉर्मलाइजेशन समाप्त करने की मांग हो या बिहार के अन्दर हो रहे लगातार पेपर लीक का सवाल हो। आज बिहार पूरे देश में पेपर लीक मामले में बदनाम हो गया है।

उन्होंने बिहार के छात्र युवाओं से अपील किया कि बीपीएससी व पेपर लीक के खिलाफ आंदोलन को और तेज करने की जरूरत है।

इस अवसर पर आर वाई ए के राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी ने कहा कि पूरे देश के अंदर रोजगार के सवाल पर लड़ रहे युवा नेतृत्व करने वाली संगठन आर वाई ए के राष्ट्रीय परिषद की बैठक 25-26 जनवरी को दरभंगा में हो रहा है। जहां से पुन आंदोलन का रूप रेखा तैयार किया जायेगा।

इस अवसर पर सुभाष कुमार, ओणम कुमारी, सबा रौशनी, मोहम्मद हम्माद, मोहम्मद प्यारे, आशुतोष कुमार, प्रिंस कुमार, बिपिन कुमार, प्रिंस राज सहित कई लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *