Breaking News

अनुकंपा पर नियुक्ति का इंतजार ख़त्म; शिक्षा विभाग में इन पदों पर आने वाली है हजारों की संख्या में बहाली

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अनुकंपा पर नियुक्ति का इंतजार ख़त्म; शिक्षा विभाग में इन पदों पर आने वाली है हजारों की संख्या में बहाली

Job In Bihar : बिहार के लिए यह चुनावी साल है। ऐसे में सरकार हर दिन किसी न किसी तरह की बहाली और रोजगार की बात कर रही है ताकि युवाओं के बीच उनकी पकड़ कमजोर  न हो। ऐसे में अब शिक्षा विभाग के अंदर बड़ी संख्या में बहाली होने वाली है। इसको लेकर रूपरेखा तैयार कर लिया गया है। तो आइए जानते हैं कि सरकार के तरफ से क्या तैयारी की गई है।

बिहार में विद्यालय सहायक और विद्यालय परिचारी के पद पर नियुक्ति की नियमावली शिक्षा विभाग ने तैयार कर ली है। सेवा काल में जिन शिक्षकों का निधन हो गया है, इनके निकटतम आश्रितों को इन पदों पर नियुक्ति की जानी है। वित्त विभाग को नियमावली का प्रारूप प्रस्ताव सहमति के लिए भेजा गया है। वित्त विभाग की सहमति मिलने के बाद नियुक्ति की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

लंबे समय से अनुकंपा पर नियुक्ति का इंतजार हो रहा है। शिक्षा विभाग के अनुसार, विद्यालय सहायक और विद्यालय परिचारी के पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन संबंधित जिले में ही लिये जाएंगे। इसके लिए जिलास्तर पर जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में कमेटी गठित होगी। कमेटी ही विद्यालय सहायकों और विद्यालय परिचारियों का चयन करेगी।

राज्य के माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा प्रोजेक्ट कन्या माध्यमिक विद्यालयों में करीब 7500 पदों पर इनकी नियुक्ति होनी है। इन पदों को लेकर जिलों से विभाग ने रिपोर्ट प्राप्त कर ली है। नियमावली में उक्त पदों पर चयन आदि का आधार, वेतन आदि की विस्तार से चर्चा रहेगी।

दोनों के लिए अलग-अलग योग्यताएं

विद्यालय सहायक और विद्यालय परिचार के लिए अलग-अलग योग्यता भी तय की गयी है। चयन का आधार भी अलग-अलग होगा। नियमावली को लागू करने के बाद विभाग इस संबंध में जिलों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करेगा। इस संबंध में विभाग के पदाधिकारी यह भी बताते हैं कि राज्य नगर निकायों एवं पंचायती राज संस्थाओं को विद्यालय सहायक और विद्यालय परिचारी के नियोजन करने का पूर्व में अधिकार दिया गया था। मगर अब विभाग के स्तर पर नयी नियमावली बनाई जा रही है। इसलिए निकायों और पंचायती राज संस्थाओं को नियुक्ति की कार्रवाई रोकने का निर्देश विभाग पहले जारी कर चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *