1325 दिन बाद मैदान पर उतरते ही वॉशिंगटन सुंदर ने किया कमाल,न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई
1325 दिन बाद मैदान पर उतरते ही वॉशिंगटन सुंदर ने किया कमाल,न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई
IND vs NZ 2nd Test LIVE Scorecard – भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच पहले टी-ब्रेक के समय टाई हो गया है। भारतीय ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने भी टी-ब्रेक से ठीक पहले टॉम ब्लंडेल को बोल्ड किया।इससे न्यूजीलैंड का स्कोर 5 विकेट पर 201 रन हो गया है. सुंदर के दो विकेट ने भारत को मैच में वापस ला दिया. चाय के विश्राम तक न्यूजीलैंड का स्कोर 5 विकेट पर 204 रन है.
कीवी कप्तान टॉम लैथम, विल यंग और विकेटकीपर बैटर ब्लंडेल सस्ते में आउट हो गए। अब डेरिल मिशेल और ग्लेन फिलिप्स क्रीज पर हैं। भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड से 8 विकेट से हार गई।इसके बाद तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से हार गई है. ऐसे में दूसरे टेस्ट में रोहित एंड कंपनी इस मैच में अच्छी शुरुआत कर न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में मिली हार का हिसाब बराबर करना चाहेगी.
रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में नाथन लियोन को पीछे छोड़ दिया है। ऑफ स्पिनर अश्विन ने गुरुवार को भारत-न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट मैच के दौरान यह कारनामा किया. आर अश्विन ने न्यूजीलैंड के 3 बल्लेबाजों को आउट कर अपने टेस्ट विकेटों की संख्या 531 तक पहुंचा दी है। वह अब दुनिया के सातवें और भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गये हैं.
भारत-न्यूजीलैंड मैच शुरू होने से पहले अश्विन सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में सातवें नंबर पर थे. पुणे में खेले जा रहे टेस्ट मैच से पहले उनके नाम 528 विकेट थे. उन्होंने टॉम लैथम, विल यंग, डेवोन कॉनवे को आउट कर अपने विकेटों की संख्या 531 तक पहुंचा दी।नाथन लियोन के नाम सिर्फ 530 विकेट हैं. लंच ब्रेक के बाद डेविड कॉनवे के आउट होते ही अश्विन का नाम सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में सातवें नंबर पर आ गया. इससे पहले नाथन लियोन सातवें और अश्विन आठवें नंबर पर थे। अब नाथन लियोन आठवें नंबर पर हैं.