पति ने नहीं दी इज्जत तो पत्नी ने इंस्टाग्राम पर ढूंढ लिया नया पति, लिव-इन में रहने लगी
पति ने नहीं दी इज्जत तो पत्नी ने इंस्टाग्राम पर ढूंढ लिया नया पति, लिव-इन में रहने लगी
चूरू: राजस्थान की राजधानी जयपुर के कालवाड की रहने वाली 25 वर्षीय महिला को जब अपने पति से प्यार और सम्मान नहीं मिला तो उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक और साथी मिल गया. बाद में उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी।जब इस बात की जानकारी पति को हुई तो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। वह अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को धमकी देने लगा. इसके साथ ही सभी एक दूसरे के दुश्मन बन गये. इन सब से तंग आकर महिला आखिरकार चूरू पुलिस थाने पहुंची और सुरक्षा की मांग की.
सरोज सैनी ने बताया कि वह जयपुर के कालवाड़ की रहने वाली हैं. करीब ढाई साल पहले उसकी शादी कुचामन के पास एक गांव के व्यक्ति से हुई थी. उसका पति घरेलू मामलों को लेकर उसके साथ मारपीट करता था।वह हमेशा मुझे पीटता रहता था कि उससे शादी करने से उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई। इन ढाई वर्षों में उनके कोई संतान भी नहीं हुई। उनके पति फर्नीचर का काम करते हैं.
सरोज ने बताया कि पति से विवाद के बीच करीब 6 महीने पहले इंस्टाग्राम पर उसकी पहचान राजलादेसर के 30 वर्षीय राजकुमार मेघवाल से हुई थी. राजकुमार पश्चिम बंगाल में प्राइवेट नौकरी करता है।यह जान-पहचान धीरे-धीरे दोस्ती में बदल गई और हम काफी देर तक फोन पर बातें करने लगे। उस ने राजकुमार को अपने पति से चल रहे विवाद के बारे में बताया.
दोनों साथ रहने को राजी हो गए। इसके बाद सरोज हाल ही में पियरे आई थीं. वहां से वह जोबनेर गई, जहां उसकी मुलाकात अपने सपनों के राजकुमार से हुई। इसके बाद वह राजकुमार के साथ रहने चली गई। वहां से दोनों राजलदेसर आ गए।सरोज के मुताबिक, अब उसके ससुराल वाले और पति उसे धमकी दे रहे हैं। इसलिए दोनों ने चूरू एसपी कार्यालय पहुंचकर सुरक्षा की मांग की है.