क्यों सस्पेंड हुए दरभंगा के DEO और DPO आखिर क्या था मामला
क्यों सस्पेंड हुए दरभंगा के DEO और DPO आखिर क्या था मामला
Darbhanga News: बिहार के दरभंगा जिले के शिक्षा विभाग के अपर सचिव सह निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी ने विभिन्न गंभीर आरोपों से संबंधित जांच प्रतिवेदन के आलोक में डीईओ समर बहादुर सिंह तथा एसएसए डीपीओ रवि कुमार को गुरुवार (17 नवंबर) को निलंबित कर दिया है. निलंबन की अवधि में डीईओ श्री सिंह एवं डीपीओ श्री कुमार का मुख्यालय पटना स्थित जन शिक्षा निदेशालय होगा. निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा, जिसका भुगतान इनके निर्धारित मुख्यालय से किया जाएगा. जारी पत्र में कहा गया है कि निलंबित डीईओ श्री सिंह एवं डीपीओ श्री कुमार पर विभागीय कार्यवाही का संकल्प अलग से निर्गत किया जाएगा.
डीईओ सिंह एवं डीपीओ श्री कुमार पर संयुक्त रूप से बेंच डेस्क, समरसेबल पंप, फैब्रिकेटेड भवन निर्माण, व्हीलचेयर का क्रय एवं भवन मरम्मती में बड़े पैमाने पर अवैध उगाही किए जाने का आरोप है.
समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के निलंबन पर कहा न्याय के दरवार में अन्याय चरम सीमा पर हो तो अन्याय का अंत सुरक्षित हैं। दरभंगा जिला शिक्षा पदाधिकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ वही हुआ। क्योकि दरभंगा जिला कुशेश्वर स्थान मध्य विद्यालय चिगड़ी में गबन और भ्रष्टाचार के खिलाफ विगत 11 महीना से संघर्ष कर रहे हैं उसके बाबजूद भी प्रखण्ड से लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय तक मे न जाँच सम्पन्न हो सका न ही न्याय मिल सका जबकि कई वार दरभंगा जिला अधिकारी महोदय ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किये उसके बाबजूद भी ध्यान नग्न इसका मुख्य बजह अवैध व भ्रष्टाचार करने बालो को पूर्ण संरक्षण दिया गया है.
वही आरटीआई एक्टिविटी विनोद कुमार ने कहा अधिकारी कर्तव्य के प्रति सच्ची निष्ठा और दाईत्व को निर्वहन किये होते तो जिला के अंदर प्रखण्ड से आवेदन पर उसका न्याय मिल गया होता। यह करवाई जिला व प्रखण्ड के अन्य अधिकारियों के लिए संकेत है। वही छात्रनेता दिलखुश कुमार ने कहा हम आने वाले जिला शिक्षा पदाधिकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से पूर्ण अपेक्षा करते हैं कि कुशेश्वर स्थान विधानसभा क्षेत्र से मध्य विद्यालय चिगड़ी सहित विभिन प्रखण्ड से आये आवेदनों को सही से जांच कर न्याय देने का कृपा करेगे।
समाजसेवी शुशील कुमार ने कहा अन्याय के खिलाफ टीम का लड़ाई जारी है आगे भी न्याय के लिए संघर्ष जारी रहेगा। छात्रनेता रूपेश कुमार समाजसेवी मुकेश कुमार पौद्दार सहित लोगो ने कहा अन्याय के खिलाफ सदैव सड़क से सदन तक संघर्ष जारी रहेगा।