‘हां मैंने प्यार किया, अनुष्का के साथ वाली तस्वीर मैंने ही पोस्ट की’, तेज प्रताप यादव ने किया कबूल
‘हां मैंने प्यार किया, अनुष्का के साथ वाली तस्वीर मैंने ही पोस्ट की’, तेज प्रताप यादव ने किया कबूल
बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पहली बार अपनी उस पोस्ट के बारे में बताया, जिसके बाद पूरा विवाद हुआ और उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निकाला गया। वो तस्वीरें उन्होंने डाली थीं। पहली बार तेज प्रताप यादव ने कहा कि हां मैंने प्यार किया, प्रेम तो सभी करते हैं।
कोई मुझे जनता के दिल से नहीं निकाल सकता: तेज
तेज प्रताप यादव ने कहा, ‘कोई मुझे जनता के दिल से नहीं निकाल सकता। फिर पार्टी में वापस आएंगे, जरूर आएंगे। जनता हमें आगे लेकर जाएगी। चुनाव के समय जैसी सिचुएशन होगी, देखेंगे।
इंटरव्यू के दौरान जब तेज प्रताप से उस सोशल मीडिया पोस्ट और पार्टी से निकाले जाने को लेकर सवाल किया गया तो तेज ने कहा कि जो बीत गया है, वह उस पर बात नहीं करना चाहते। वह बिहार और आने वाले चुनाव पर फोकस करना चाहते हैं। तेज ने कहा कि प्यार तो सभी करते हैं लेकिन हमें जनता के दिल से कोई नहीं निकाल सकता।
तेज ने ये भी कहा कि जनता के लिए यात्रा भी निकालेंगे। उसका क्या नाम होगा, वो उसी वक्त तय होगा।
तेज बोले- प्यार किया कोई गलती नहीं की
तेज प्रताप यादव ने अनुष्का के साथ अपनी सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीर को लेकर इंडिया टीवी से खुलकर बात की। तेज प्रताप यादव ने कहा, ‘अनुष्का के साथ वाली तस्वीर मैंने ही पोस्ट की। वो मेरा पोस्ट था। पोस्ट को मैंने ही डाला था। प्रेम की कीमत चुकानी पड़ती है। प्यार किया कोई गलती नहीं की।’
तेज प्रताप ने कहा कि सभी लोगों ने पोस्ट देखा है कि वो क्या था। प्रेम तो सभी करते हैं। किसको क्या कीमत चुकाना पड़ा है। प्रेम किया तो किया, कुछ गलत तो नहीं किया। अब हमने क्या कुर्बानी दी, या नहीं दी, हम उस पर बात नहीं करना चाहते, अब हम बिहार पर फोकस करना चाहते हैं।
दुश्मन पग-पग पर हैं, दुश्मन घर में भी हो सकते हैं: तेज प्रताप
तेज प्रताप ने कहा, ‘मेरी भूमिका जनता तय करेगी। जनता के बीच लगातार जा रहे हैं। मेरे पिता ही मेरे लिए सर्वोपरि हैं। बिहार चुनाव में लड़ेंगे। कोई किसी को दिल से बाहर नहीं कर सकता। परिवार के लोग दिल से बाहर नहीं निकालते। दुश्मन पग-पग पर हैं। दुश्मन घर में भी हो सकते हैं। मेरे दुश्मनों को जनता जवाब देगी।’ बता दें कि तेज प्रताप यादव के अनुष्का के साथ फोटो सामने आने के बाद उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था और परिवार ने भी उनसे दूरी बना ली थी।