Breaking News

कश्मीर की वादियों में भी अब दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, पीएम मोदी 19 अप्रैल को दिखाएंगे हरी झंडी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कश्मीर की वादियों में भी अब दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, पीएम मोदी 19 अप्रैल को दिखाएंगे हरी झंडी

जम्मू-कश्मीर की वादियों में पहली वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है। नई शुरू होने वाली इस जम्मू-कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को कटरा से हरी झंडी दिखाएंगे और इसके साथ ही 272 किलोमीटर लंबी उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल संपर्क परियोजना भी पूरी हो जाएगी। अधिकारियों ट्रेन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि शुरुआत में इसका संचालन कटरा से ही किया जाएगा क्योंकि अभी जम्मू रेलवे स्टेशन पर मरम्मत और नवीनीकरण का काम चल रहा है। एक बार उसके तैयार हो जाने के बाद फिर इसका संचालन जम्मू से किया जाएगा।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने कटरा और कश्मीर के बीच ट्रेन सेवा की मंजूरी दे दी थी। इस ट्रेन सेवा के शुरू होने के साथ ही जम्मू और श्रीनगर के बीच में यात्रा का समय भी काफी कम हो जाएगा। इतना ही नहीं वंदे भारत जैसी आधुनिक रेल सेवा शुरू होने से पर्यटन के क्षेत्र का भी विकास होगा।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने पत्रकारों से इस बारे में बात करते हुए कहा,”प्रधानमंत्री मोदी 19 अप्रैल को उधमपुर पहुंचेंगे। वह दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का दौरा करेंगे और उसका उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह कटरा से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।”

पीएम मोदी के हरी झंडी दिखाते ही लंबे समय से कश्मीर के लोगों द्वारा की जा रही सीधी रेल सुविधा की मांग भी पूरी हो जाएगी। वर्तमान में कश्मीर घाटी में केवल संगलदान और बारामूला के बीच और कटरा से देश भर के लिए ट्रेनें संचालित होती हैं।

अधिकारियों ने परियोजना के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कश्मीर को रेल मार्ग से जोड़ने की महत्वाकांक्षी परियोजना 1997 से ही शुरू हो गई थी लेकिन भूवैज्ञानिक, भौगोलिक और मौसम संबंधी चुनौतियों के कारण इसे पूरा करने में देरी हुई। इस परियोजना में कुल 119 किलोमीटर की 38 सुरंग शामिल हैं जिनमें सबसे लंबी सुरंग टी-49 है जो 12.75 किलोमीटर लंबी है। यह देश की सबसे लंबी परिवहन सुरंग भी है।

इस परियोजना में 927 पुल भी शामिल हैं जिनकी कुल लंबाई 13 किलोमीटर है। इनमें प्रतिष्ठित चिनाब पुल भी शामिल है, जिसकी कुल लंबाई 1,315 मीटर है। इसकी मेहराब 467 मीटर है और यह नदी तल से 359 मीटर ऊपर है। एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा होने के कारण यह दुनिया का सबसे ऊंचा मेहराब वाला रेलवे पुल (आर्क ब्रिज) होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *