Breaking News

चुनाव से पहले बिहार में दलों का रेला, आरसीपी, पीके, लांडे के बाद आईपी ने बनाई नई पार्टी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चुनाव से पहले बिहार में दलों का रेला, आरसीपी, पीके, लांडे के बाद आईपी ने बनाई नई पार्टी

बिहार चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे राज्य में नए सियासी दलों का उदय भी हो रहा है। रविवार को पटना के गांधी मैदान में लाखों लोगों की मौजूदगी में अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई. आईपी गुप्ता ने नई पार्टी का ऐलान किया। जिसका नाम इंडियन इंकलाब पार्टी रखा है। पटना में पान समाज की महारैली में पार्टी के गठन की घोषणा की गई।

इस मौके पर आईपी गुप्ता ने कहा कि जीतन राम मांझी, रामविलास पासवान, लालू यादव, नीतीश कुमार की पार्टी इसलिए चली, क्योंकि उनके पक्ष में सबसे पहले जमात खड़ा हुआ। आज बिहार के तांती-ततवा खड़े हो गए हैं, जिन्हें अब तक दबाया गया, जो आरक्षण मिला वो भी वापस ले लिया, इसलिए इंडियन इंकलाब पार्टी भी लड़ेगी और बिहार में इतिहास रचेगी। इससे पहले प्रदेश उपाध्यक्ष अनीता गुप्ता ने बताया कि पान जाति को आरक्षण और सत्ता में भागीदारी दिलाने के लिए संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक रैली के जरिए समाज को एकजुट करने का प्रयास है।

आपको बता दें बीते 8 महीनों के अंदर बिहार में कई नए दलों का गठन हुआ है। जिसमें बीते साल 2 अक्टूबर को प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी का गठन हुआ। नीतीश कुमार के करीबियों में एक रहे आरसीपी सिंह ने भी ‘आप सबकी आवाज’ नाम से पार्टी बनाई है। वहीं हाल ही में पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने भी हिंद सेना के नाम से नया सियासी दल बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *