नया महीना शुरू होते ही महंगाई का झटका, महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर
नया महीना शुरू होते ही महंगाई का झटका, महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर
तेल कंपनियों ने शनिवार को 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं. संशोधित दरों के मुताबिक आज से कीमतों में 39 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. ऐसे में 1 सितंबर से दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल गैस सिलेंडर 1691.50 रुपये में मिलेगा. हालांकि, कंपनियों ने 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।
नई दरों के मुताबिक आज से कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 39 रुपये बढ़ गई है. अब दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1691.50 रुपये हो गई है. IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी 1 सितंबर से लागू हो गई है. वहीं मुंबई में इसकी कीमत 1644 रुपये हो गई है. पहले यह सिलेंडर मुंबई में 1605 रुपये में मिलता था।
अगस्त में 8.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी
कोलकाता में इस सिलेंडर की कीमत 1764.50 रुपये से बढ़कर 1802.50 रुपये हो गई है. वहीं चेन्नई में यह सिलेंडर अब 1855 रुपये में मिलेगा. इससे पहले चेन्नई में 19 किलो वाला सिलेंडर 1817 रुपये में बिका था. आपको बता दें कि इससे पहले अगस्त में एलपीजी गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी.
उस समय कंपनियों ने 8.50 रुपये की बढ़ोतरी की थी लेकिन इस बार सीधे 39 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. इससे पहले जुलाई में कंपनियों ने 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 30 रुपये की कटौती की थी. दिल्ली में इसकी कीमत 1646 रुपये थी.
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here