आतिशी ने ली दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ, पांच विधायकों ने भी ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
आतिशी ने ली दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ, पांच विधायकों ने भी ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
राजधानी दिल्ली में आतिशी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद पार्टी ने आतिशी को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया. आतिशी के अलावा पांच विधायकों ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. आतिशी के साथ जिन पांच विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली, वे हैं गोपाल रॉय, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत। मुकेश अहलावत को पहली बार आतिशी कैबिनेट में जगह मिली है.
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले आतिशी अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचीं. राजनिवास में शपथ ग्रहण समारोह से पहले आतिशी और सभी कैबिनेट मंत्रियों ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की.
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद आतिशी दिल्ली की नौवीं मुख्यमंत्री बन गई हैं. शपथ ग्रहण समारोह में केजरीवाल, सिसौदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत कई नेता शामिल हुए.
आतिशी कालकाजी सीट से तीन बार विधायक रह चुकी हैं. अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद के लिए आतिशी के नाम की घोषणा की थी. इसके बाद आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें सभी विधायकों ने आतिशी के नाम पर मुहर लगा दी. सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं.
आतिशी के साथ जिन पांच विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली उनमें गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत शामिल हैं. इनमें राय, गहलोत, भारद्वाज और हुसैन पूर्व केजरीवाल सरकार में मंत्री हैं, जबकि मुकेश अहलावत को पहली बार मंत्री बनाया गया है। अहलावत ने कैबिनेट में आम आदमी पार्टी के विधायक राजकुमार आनंद की जगह ली। आनंद लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए थे. वह केजरीवाल कैबिनेट में समाज कल्याण मंत्री थे।
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here