पाकिस्तान के पूर्व PM नवाज शरीफ के बेटे हसन नवाज दिवालिया घोषित; लंदन प्रशासन ने संपत्ति नीलाम करने का फैसला किया
मंगलवार (18 मार्च) को प्रकाशित इस सूची में उन व्यक्तियों और कंपनियों के नाम शामिल हैं, जिन्हें HM Revenue & Customs (HMRC)ने जानबूझकर टैक्स रिटर्न में गड़बड़ी करने या टैक्स नियमों का पालन न करने पर दंडित किया है।
लगभग 100 करोड़ रुपए टैक्स बाकी है
हसन नवाज पर लगभग 100 करोड़ रुपए का टैक्स बाकी है। वहीं हसन नवाज का डिफॉल्टर के लिस्ट की सूची में दूसरे नंबर पर नाम है। वहीं अब ब्रिटेन की सरकार उनकी संपत्ति को नीलाम करने की तैयारी शुरू कर दी है। अगले महीने तक अगर अगर वे टैक्स चुकता नहीं करते हैं तो उनकी संपत्ति की नीलामी की जाएगी।
जानें क्या है मामला?
हसन नवाज का नाम पनामा पेपर लीक मामले में भी सामने आया था, जिसमें उन पर और उनके परिवार पर काले धन से अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा था. इसके बाद हसन नवाज शरीफ ने लंदन स्थित अपनी एक संपत्ति को 38 मिलियन पाउंड में अली रियाज मलिक नाम के एक पाकिस्तानी नागरिक को बेच दिया था. यह व्यक्ति खुद भी संदिग्ध माना जाता है और कहा जाता है कि वह शरीफ परिवार के काले धन को सफेद करने में मदद करता था.
हसन नवाज के करीबी लोगों का कहना है कि उन्होंने सभी करों का भुगतान कर दिया था, लेकिन जब उनसे अतिरिक्त आयकर की मांग की गई, तो उन्होंने इसे चुकाने से इनकार कर दिया. यह मामला यूनाइटेड किंगडम के आयकर विभाग द्वारा हाईकोर्ट तक ले जाया गया, जहां सुनवाई के बाद अदालत ने हसन नवाज को दिवालिया घोषित कर दिया.
कोर्ट ने की कार्रवाई
यूके आयकर विभाग ने 25 अगस्त 2023 को हसन नवाज के खिलाफ केस संख्या 694/2023 के तहत मामला दायर किया था. इस पर सुनवाई के बाद यूके हाईकोर्ट ने हसन नवाज को दिवालिया घोषित कर दिया. अप्रैल 2025 में उनके खिलाफ दिवालिया घोषित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसके तहत उनकी संपत्तियों को बेचकर आयकर विभाग अपना बकाया वसूल सकता है.
हसन नवाज का क्या कहना है ?
वहीं कर विवाद पर हसन नवाज के करीबी सूत्रों का दावा है कि उन्होंने सभी कर का भुगतान किया था लेकिन जब उनसे अतिरिक्त आयकर की मांग की गई तो उन्होंने चुकाने से इनकार कर दिया। अब उनको कोर्ट के आदेश के बाद ब्रिटिश सरकार ने जानबूझकर टैक्स चोरी करने वालों की सूची में शामिल कर दिया है।
चाचा पीएम…पापा पूर्व पीएम रहे हैं
हसन नवाज के पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बेटे हैं। वहीं वर्तमान में उनके चाचा शहबाज शरीफ पाकिस्तान के पीएम हैं। वहीं उनकी बहन मरियम नवाज पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सीएम हैं। इतने बड़े खानदान से आने के बावजूद भी उनके ऊपर टैक्स चोरी से गंभीर आरोप लगे हैं। जिसकी चर्चा चारों ओर हो रही है।