Bihar Sarkari Naukri: बिहार में 66,108 पदों पर बंपर बहाली, 10वीं पास से लेकर ग्रैजुएट सभी को मौका
Bihar Sarkari Naukri: अगर आप बिहार से हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने एक बड़ी भर्ती निकाली है जिसके तहत कुल 66,108 पदों पर बहाली होगी. बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विधानसभा में 20,036 करोड़ का बजट पेश करते हुए कहा कि कुल स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत 66,108 पदों पर बहाली की जाएगी जिसमें से 38, 733 पद नियमित होंगे और 27,375 पद मानदेय होंगे. इस घोषणा के बाद बिहार के युवाओं के बीच खुशी का माहौल है.
स्वास्थ्य विभाग में बंपर बहाली
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विधानसभा में 20,036 करोड़ रुपए के बजट के साथ बड़ी बहाली योजना की घोषणा की. बीपीएससी के जरिए 1,827 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती होगी. बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा 3,623 स्पेशलिस्ट डॉक्टर, 667 मेडिकल अफसर और 808 डेंटिस्ट बहाल किए जाएंगे. 11925 पारा मेडिकल कर्मी और 19110 ANM-GNM-ट्यूटर की नियुक्ति होगी. 26325 आशा कार्यकर्ता और 1050 आशा फैसिलिटेटर को मानदेय पर नियुक्त किया जाएगा.
बिहार में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज
सरकार ने घोषणा की है कि बांका, अररिया, खगड़िया, नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद और कैमूर में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. गोपालगंज, मोतिहारी और सहरसा में भी मेडिकल कॉलेज का निर्माण तुरंत शुरू होगा. इस फैसले से बिहार के 31 जिलों में कुल 34 सरकारी मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे. हालांकि, अरवल, शिवहर, लखीसराय और शेखपुरा अभी भी मेडिकल कॉलेज से वंचित रहेंगे.
इन जिलों में मेडिकल कॉलेज को मिली प्रशासनिक स्वीकृति
सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों की संख्या होगी 34
नए अस्पतालों के बनने से सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों की संख्या 34 हो जाएगी। इन अस्पतालों के बनने के बाद राज्य में एमबीबीएस की कुल सीटें 5220 और बेड की संख्या 28884 हो जाएगी।
एनएनजेपी अस्पताल में चालू होगी स्पोर्ट्स इंज्यूरी यूनिट
विक्रम, मोहनिया और करहरा में बनेंगे ट्रामा सेंटर
मंत्री मंगल पांडेय ने सदन को बताया कि राष्ट्रीय राजमार्गों में होने वाली दुर्घटनाओं में समय पर घायल को अस्पताल पहुंचाने के उद्देश्य से पटना के विक्रम, कैमूर के मोहनिया, औरंगाबाद के करहरा में हाइवे पर ट्रामा सेंटर चालू किए जाएंगे। नए भवनों में एक के निर्माण पर 9.64 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह कार्य प्राथमिकता में किया जाएगा। इसके लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। इसके साथ ही जच्चा-बच्चा को सरकारी अस्पताल लाने-पहुंचाने के लिए स्पेशल एंबुलेंस की शुरुआत भी होगी।