Breaking News

नायक नहीं, खलनायक हूं मैं; अब राबड़ी आवास के बाहर लगा नीतीश कुमार का पोस्टर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नायक नहीं, खलनायक हूं मैं; अब राबड़ी आवास के बाहर लगा नीतीश कुमार का पोस्टर

बिहार में चुनावी साल में राजनीतिक गलियारों में पोस्टर वॉर चरम पर है। पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर एक नया पोस्टर लगाया गया है। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधे तौर पर निशाने पर लिया गया है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता द्वारा शनिवार को लगाए गए इस पोस्टर में नीतीश पर तंज कसते हुए ‘नायक नहीं, खलनायक हूं मैं’ लिखा गया है।

राबड़ी आवास के बाहर यह पोस्टर जहानाबाद के मखदुमपुर से जिला पार्षद रहीं आरजेडी की लीडर संजू कोहली ने लगााय है। इसमें उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर महिलाओं, गांधी जी और राष्ट्रगान के अपमान करने का आरोप लगाया है।

दो दिन पहले, आरजेडी कार्यकर्ताओं की ओर से राबड़ी आवास समेत पटना की अन्य जगहों पर पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समर्थन में पोस्टर लगाए गए थे। इन पोस्टर में लालू के संदर्भ में लिखा गया था, ‘ ना झुका हूं, ना झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है’। ये पोस्टर सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बने।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लालू के पोस्टरों पर आरजेडी पर निशाना साधा था। जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू यादव को जंगलराज का टाइगर करार दिया। वहीं, बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि असली टाइगर तो सीएम नीतीश कुमार हैं।

बता दें कि बिहार की सियासत में पोस्टर अहम हिस्सा रखते हैं। राजनीतिक दलों के नेता एवं कार्यकर्ता विरोधियों को घेरने के लिए अक्सर पोस्टर में इस्तेमाल करते हैं। पटना की सड़कों पर लगे पोस्टर कई बार देशभर में चर्चा का विषय भी बन जाते हैं। बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में जमकर पोस्टर-वॉर चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *