Breaking News

मनीष कश्यप बीजेपी से इस्तीफा नहीं देंगे, ऐलान के बाद क्यों बदला प्लान?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मनीष कश्यप बीजेपी से इस्तीफा नहीं देंगे, ऐलान के बाद क्यों बदला प्लान?

बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से इस्तीफा नहीं देंगे। गुरुवार को उन्होंने बीजेपी छोड़ने का ऐलान किया था, लेकिन एक दिन बाद अपना फैसला वापस ले लिया। मनीष कश्यप ने कहा कि सारण जिले में उनके यूट्यूब चैनल सच टॉक्स समेत 11 चैनलों पर एफआईआर की सूचना मिली थी। इससे आहत होकर उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी थी। लेकिन, बाद में पता चला कि एफआईआर नहीं हुई, सिर्फ नोटिस दिया गया है।

बीजेपी नेता मनीष कश्यप शुक्रवार को अपनी गिरफ्तारी देने छपरा पहुंचे। सारण पुलिस से बातचीत के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि कुछ रिपोर्ट्स में उनका नाम लेकर एफआईआर होने का दावा किया था। मगर, पुलिस ने उनके खिलाफ कोई एफआईआर नहीं की थी। सिर्फ 11 चैनलों को नोटिस भेजा गया है। दिघवारा में महिलाओं से कथित मारपीट के मामले में एकतरफा खबर चलाने पर यह नोटिस दिया गया है।

इससे पहले, गुरुवार को मनीष कश्यप ने अपने चैनल पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा था कि उनके यूट्यूब अकाउंट पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसलिए वे शुक्रवार को गिरफ्तारी देने छपरा पहुंचेंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि जेल जाने से पहले वह बीजेपी से भी इस्तीफा दे देंगे। हालांकि, अब उन्होंने इस्तीफे से इनकार कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *