Breaking News

वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ RJD ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, तीन याचिकाएं दायर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ RJD ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, तीन याचिकाएं दायर

राष्ट्रीय जनता दल की ओर से वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ राजद नेताओं ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर कर न्याय की गुहार लगायी है। राज्यसभा सांसद प्रो मनोज कुमार झा, मो फैयाज अहमद और विधायक मो नेहालुद्दीन की ओर से न्याय के लिए तीन याचिका सर्वोच्च न्यायालय में अधिवक्ता के माध्यम से दी गई है, जिसे स्वीकृत कर लिया गया है।

नेताओं ने कहा कि असंवैधानिक तरीके से जिस तरह से वक्फ संशोधन विधेयक पर केन्द्र सरकार ने अपने संख्याबल के आधार पर इसे सदन के दोनों सदनों से पारित करा लिया और इस विधेयक के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल ने लोकसभा और राज्यसभा में जोरदार तरीके से अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया और इस विधेयक के खिलाफ वोट भी दिया।

आपको बता दें कि मोदी सरकार ने वक्फ संशोधन विधेयक को दोनों सदनों से पास करवाया था। इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस बिल को मंजूरी दे दी थी। जिसके बाद यह इस विधेयक ने कानून का रुप ले लिया है। कई राजनीतिक दलों ने संसद के अंदर इस विधेयक का विरोध किया था।

इस बिल के खिलाफ कई मुस्लिम संगठन भी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। कानून का विरोध करने वालों का कहना है कि सरकार इस कानून के जरिए वक्फ की संपत्ति को हड़पना चाहती है। इस बिल के विरोध में अब तक कई याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दायर की जा चुकी हैं। कांग्रेस, एआईएमआईएम तथा आम आदमी पार्टी समेत कई दूसरे अन्य दलों के नेताओं ने भी इस बिल के खिलाफ याचिकाएं दायर की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *