Delhi Jama Masjid Survey: संभल के बाद अब दिल्ली की जामा मस्जिद का भी होगा सर्वे? सीढ़ियों के नीचे मंदिर होने का दावा

Delhi Jama Masjid Survey:  संभल के बाद अब दिल्ली की जामा मस्जिद का भी होगा सर्वे? सीढ़ियों के नीचे मंदिर होने का दावा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Delhi Jama Masjid Survey: संभल के बाद अब दिल्ली की जामा मस्जिद का भी होगा सर्वे? सीढ़ियों के नीचे मंदिर होने का दावा

संभल के बाद अब दिल्ली की जामा मस्जिद का भी सर्वे कराने की मांग उठी है. हिंदू सेना के एक कार्यकर्ता ने एएसआई को लिखे पत्र में दावा किया है कि जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे एक मंदिर है, इसलिए सच्चाई का पता लगाने के लिए एक सर्वेक्षण किया जाना चाहिए। बता दें कि ऐसा ही मामला संभल में भी चल रहा है, जहां कुछ दिन पहले सर्वे को लेकर शाही जामा मस्जिद में हिंसा हुई थी.

हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के महानिदेशक को पत्र लिखकर दिल्ली की जामा मस्जिद का सर्वेक्षण कराने की मांग की है। उन्होंने लिखा, “औरंगजेब ने जोधपुर और उदयपुर के कृष्ण मंदिरों को ध्वस्त कर दिया, जिसके अवशेष दिल्ली में जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर मौजूद हैं। इसका प्रमाण साकी मुश्ताक खां द्वारा औरंगजेब पर लिखी पुस्तक ‘मासिर-ए-आलमगिरी’ में औरंगजेबनामा में है।

विष्णु गुप्ता एएसआई के निदेशक को लिखे पत्र में कहा गया, ”किताब के अनुसार 24-25 मई, 1689 को खान जहां बहादुर मंदिरों को तोड़कर जोधपुर से लौटे थे. औरंगजेब की जीवनी में कहा गया है कि खान जहान बहादुर ने मंदिरों को नष्ट कर दिया था।जब मूर्तियां लूट ली गईं और तोड़ दी गईं तो बादशाह को बहुत ख़ुशी हुई, जिसके बाद टूटी हुई मूर्तियों को बैलगाड़ियों में दिल्ली भेज दिया गया।”

क्यों चर्चा में आए विष्णु गुप्ता

हिंदू सेना अध्यक्ष विष्णु गुप्ता वही हैं, जिन्होंने अजमेर शरीफ दरगाह के सर्वे को लेकर अजमेर जिला अदालत में एक याचिका दाखिल की थी। इस याचिका को कोर्ट ने स्वीकार भी कर लिया था।20 दिसंबर को मामले की अगली सुनवाई होगी।

विष्णु गुप्ता को मिल चुकी है धमकी

अजमेर के दरगाह शरीफ को संकट मोचन मंदिर बताने वाले विष्णु गुप्ता को जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है। तीन दिन पहले कनाडा से एक कॉलर ने विष्णु गुप्ता के पास फोन किया और उन्हें सिर तन से जुदा की धमकी दी थी। विष्णु गुप्ता ने बताया था कि धमकी देने वाले ने बोला है कि तेरा सिर कलम कर दिया जाएगा, गर्दन काट दी जाएगी। तुमने अजमेर दरगाह का केस फाइल करके बहुत बड़ी गलती कर दी है, अब तू नहीं बचेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *