जब मांग में सिंदूर लगाए पार्टी में आ गई थीं Rekha, पति अमिताभ बच्चन संग बात करता देख छलक पड़े थे जया के आंसू
जब मांग में सिंदूर लगाए पार्टी में आ गई थीं Rekha, पति अमिताभ बच्चन संग बात करता देख छलक पड़े थे जया के आंसू
मांग में सिंदूर लगाए पार्टी में आई थीं रेखा
अमिताभ बच्चन भी पत्नी जया के साथ अपने को-स्टार और जिगरी यार ऋषि कपूर की शादी में शामिल हुए थे। मगर इस पार्टी में सारी लाइमलाइट सदाबहार एक्ट्रेस रेखा (Rekha) ने चुरा ली। अमिताभ के साथ डेटिंग की अफवाहों के बीच रेखा ने ऋषि-नीतू की शादी में शिरकत की, वो भी मांग में सिंदूर लगाकर।
रेखा और अमिताभ की बातचीत ने खींचा ध्यान
जी हां, वह पार्टी में सफेद साड़ी, लाल बिंदी और मांग में सिंदूर लगाए पार्टी में पहुंची थीं जिसे देख पार्टी में मौजूद हर कोई हैरान रह गया था। यही नहीं, सिने ब्लिट्ज के मुताबिक, न्यूली मैरिड कपल को बधाई देने के बाद वह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पास भी गई थीं और उनसे छोटा सा चिट-चैट किया।
भरी महफिल में रो पड़ी थीं रेखा
रेखा को मांग में सिंदूर लगाए और अमिताभ बच्चन के साथ बात करता देख जया बच्चन (Jaya Bachchan) अंदर से हिल गई थीं। स्टारडस्ट के मुताबिक, जया ने इस ड्रामे के बीच खुद को शांत करने की कोशिश की, लेकिन आखिरकार उनके आंसू छलक ही पड़े थे। उन्होंने अपना सिर झुकाया और आंसू पोंछा।