राजस्थान: एक से शादी, दो मर्दों से प्रेम, प्यार धोखा और मर्डर की अजब कहानी, जानकर उड़ जाएंगे होश
राजस्थान: एक से शादी, दो मर्दों से प्रेम, प्यार धोखा और मर्डर की अजब कहानी, जानकर उड़ जाएंगे होश
देश में चर्चित राजा हत्याकांड जैसा ही एक मामला राजस्थान में अलवर के खेड़ली से सामने आया है. यहां 8 जून की रात खेड़ली के बाईपास पर वीरू जाटव नाम का युवक घर पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला. मामले में पुलिस ने वीरू की पत्नी अनीता, उसके प्रेमी व एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है. मालूम हुआ कि महिला के प्रेमी ने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर वीरू की हत्या की. वीरू को पत्नी और उसके आशिक के बारे में पता चल गया था जिसके चलते दोनों के बीच विवाद होता रहता था. ऐसे में अनीता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर वीरू को रास्ते से हटाने की योजना तैयार की.
चेक किए गए 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे
वीरू का शव मिलने पर उसके भाई ने उसकी पत्नी अनिता राज पर हत्या का आरोप लगाया था. ऐसे में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की. इस घटना की जांच के दौरान 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए. साथ ही अन्य साक्ष्य जुटाए गए. इस दौरान पुलिस को पता चला कि अनीता ने अपने प्रेमी काशी के साथ मिलकर वीरू की हत्या करवाई है. काशी ने अपने चार दोस्तों को वीरू की हत्या की दो लाख की सुपारी दी थी. प्लान के अनुसार 8 जून की रात काशी अपने दोस्तों के साथ वीरू के घर पहुंचा और वहां तकिए से वीरू का मुहं दबाकर उसकी हत्या कर दी. इस दौरान शोर सुनकर घर में सो रहा वीरू का बेटा जाग गया. लेकिन अनीता ने उसे डरा धमका कर दूसरे कमरे में भेज दिया और चुप रहने के लिए कहा.
अनीता राज और इंद्रमोहन की शादी
सोनम और राजा रघुवंशी की तरह इस हत्याकांड की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है। अनीता राज की साल 2010 में भुसावर थाना क्षेत्र के एक गांव में पढ़े लिखे शख्स इंद्रमोहन जाटव से हिंदू रीति-रिवाज से शादी हुई। सबकुछ ठीक रहा एक लड़का भी हुआ। कुछ साल बाद पति, सास ससुर ने खेरली रेल में मकान बनाया जहां अनिता राज अपने ससुराल वालों के साथ रहने लगी। कुछ समय बाद अनीता का ससुराल वालों से झगड़ा होने लगा जिसके कारण उसने उन पर प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराया और पति इंद्रमोहन अपनी पत्नी अनीता राज का साथ देता रहा।
अनीता का वीरू जाटव से अफेयर
इंद्रमोहन ने बाईपास पर एक मकान किराए पर ले लिया और पत्नी, बच्चे के साथ रहने लगा। इंद्रमोहन फल बेचता था और पत्नी, बच्चे से खुश था। इसी बीच अनीता राज का वीरू जाटव से अफेयर हो गया और अब अनीता का इंद्रमोहन से झगड़ा होने लगा, जिसकी एफआईआर भी अनीता ने दर्ज कराई थी। अनीता इंद्रमोहन को छोड़कर वीरू जाटव के साथ लिव-इन रिलेशन में रहने लगी, जिससे एक लड़के विशाल का जन्म हुआ। फिर उसने तीसरा प्रेम संबंध बनाया जिससे उसे एक और लड़का हुआ।
शादीशुदा और तीन बच्चों का बाप था वीरू जाटव
कहानी में ट्विस्ट है क्योंकि वीरू जाटव पहले से ही शादीशुदा था और उसकी पहली पत्नी से दो लड़के एक लड़की है। बड़ी लड़की सविता ने इसी साल बारहवीं कक्षा पास की है। एक महीने पहले वीरू ने बड़े बेटे की भी शादी की। वीरू जाटव दोनों पत्नियों और बच्चों की पूरी देखभाल करता था और दोनों का ख़र्चा उठाया करता था, लेकिन वह अपनी नयी पत्नी अनीता राज और उसके बच्चे के साथ ही रहता था। पहली पत्नी सपना ने अपने बच्चों के भविष्य तथा अपने जीवन जीने के लिए पति की दूसरी शादी को स्वीकार कर लिया था।
काशी प्रजापत से हुआ अनीता का अफेयर
अब इस कहानी में एक खलनायक की एंट्री होती है, काशी प्रजापत के रूप में, जिसका घर वीरू जाटव की कालोनी में ही है. जो कचौरी का ठेला लगाता है। काशी प्रजापत भी शादीशुदा है और उसका एक लड़का है, जिसने इसी साल दसवीं बोर्ड परीक्षा मे अच्छे नंबरों से सफलता प्राप्त की है। इंद्रमोहन, वीरू जाटव के बाद अनीता राज ने चोरी छिपे काशी से भी प्रेम संबंध बना लिया, लेकिन अब उसके इस नए प्रेम संबंध में दूसरा पति वीरू जाटव आड़े आ रहा था।
अनीता और काशी ने वीरू का मर्डर कराया
अनीता और काशी दोनों ने मिलकर वीरू को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया। अनीता और काशी ने वीरू को मारने के लिए आठ जून को चार लोगों को दो लाख रुपये की सुपारी दी और उन्होंने वीरू की हत्या कर दी। लेकिन उसकी हत्या करते हुए अनीता और वीरू के बेटे ने देख लिया लेकिन वह डर के मारे शांत रहा और हत्या के वक्त सोने का नाटक करता रहा। अनीता ने शुरूआत में परिवार को बताया कि वीरू बीमार था और उसकी मौत हो गई। लेकिन वीरू के टूटे दांत और दम घुटने के निशान देखकर लोगों को शक हुआ। इसके बाद वीरू के भाई ने शिकायत दर्ज कराई।
बच्चे की गवाही से खुल गया मर्डर का राज
बच्चे ने गवाही दी कि उसकी मां ने रात में घर का मेन गेट जानबुझकर खुला छोड़ दिया था। करीब आधी रात को चार लोग घर में आए और उसके पिता वीरू की सोते वक्त दम घोंटकर मार दिया। बच्चे ने कहा कि चार लोगों में एक आदमी को वह जानता है। उस आदमी का नाम काशीराम प्रजापत है। बता दें पुलिस जांच में पता चला है कि काशीराम अनीता का प्रेमी है। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए अनीता राज और काशी प्रजापत, बृजेश जाटव को गिरफ्तार किया है और रिमांड के बाद जेल भेज दिया है।
इस प्रेम कहानी में चार परिवार बर्बाद हो गये…
इंद्रमोहन जिसने दूसरी शादी कर ली है, लेकिन उस बच्चे का क्या भविष्य की नई मां उसे कैसे रखेगी?
वहीं वीरू जाटव की शादीशुदा पहली पत्नी और बच्चे जिनके सामने अब जीवन जीने का सहारा नहीं रहा, अपना खर्चा बच्चों को पढ़ाई,शादी, अन्य खर्च कैसे कर पायेंगी?
वहीं दस साल के मासूम विशाल जो कि वीरू जाटव तथा अनिता राज का बेटा है, उसके भविष्य को कौन बनाएगा?
मुख्य आरोपी काशी प्रजापत की पत्नी और बच्चे का भी भविष्य अंधकारमय हो गया है।