बांग्लादेशी फैन को प्रताड़ित करने का आरोप, जानें पूरा मामला
बांग्लादेशी फैन को प्रताड़ित करने का आरोप, जानें पूरा मामला
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कानपुर ग्रीन पार्क स्टेडियम में एक बांग्लादेशी फैन बेहोश गया. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. रॉबी टाइगर के नाम से मशहूर ये शख्स बांग्लादेश क्रिकेट टीम का बहुत बड़ा फैन है. वह अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए हर मैदान पर पहुंचते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, कानपुर में भी वह अपनी टीम के समर्थन में बांग्लादेशी टीम का झंडा लहरा रहे थे और नारे लगा रहे थे. तभी इस शख्स पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. तभी वह बेहोश हो गया. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया और उसे अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने हमले से इनकार किया है
लंबे ब्रेक के दौरान बांग्लादेशी फैंस और भारतीय फैंस के बीच लड़ाई सामने आई। बांग्लादेश का यह फैन ग्रीन पार्क स्टेडियम की बालकनी में बैठा था और अपनी टीम के समर्थन में नारे भी लगा रहा था. तभी निचली सीटों पर बैठे कुछ स्थानीय प्रशंसकों से उनकी झड़प हो गई। फिर उन्होंने मार पिट किया . अस्पताल ले जाते वक्त बांग्लादेशी फैन ने मीडिया को बताया कि उसे कमर और पेट पर पीटा गया.
मौके पर मौजूद पुलिस ने बांग्लादेशी फैन की पिटाई के आरोप से इनकार किया है. एक अधिकारी ने खुलासा किया कि जब वह पहुंचे तो उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और वह ठीक से बोल भी नहीं पा रहे थे। उनका मानना है कि तेज गर्मी के कारण उन्हें डिहाइड्रेशन हो गया होगा. हालांकि, इस बारे में स्पष्ट जानकारी मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही मिलेगी।
ग्रीन पार्क स्टेडियम के अधिकारियों ने कहा है कि बांग्लादेशी प्रशंसक ने हमले का आरोप लगाया है. पुष्टि के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी। साथ ही इस मामले की गहन जांच कराई जाएगी.
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here