Entertainment

Anuv Jain ने कर ली शादी,मेहंदी ने खींचा ध्यान, सामने आईं तस्वीरें

Anuv Jain ने कर ली शादी,मेहंदी ने खींचा ध्यान, सामने आईं तस्वीरें

​’हुस्न’ और ‘जो तुम मेरे हो’ जैसे गानों को आवाज देकर लोगों का दिल जीतने वाला सिंगर और हार्टब्रेक किंग के नाम से मशूहर अनुव जैन शादी के बंधन में बंध गए हैं। सिंगर ने अपने परिवार और करीबी लोगों की मौजूदगी में प्राइवेट वेडिंग सेरेमनी की। जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर कर सारी लाइमलाइट चुरा ली।

दरअसल, अनुव ने अपनी गर्लफ्रेंड हृदि नारंग से शादी रचाई है। जिनका शाही वेडिंग लुक हर किसी का दिल जीत गया। यही नहीं कपल के प्री- वेडिंग फोटोज भी लोगों को खूब पसंद आए। जिसमें नई नवेली दुल्हनिया कभी लहंगा पहन इतराईं तो कभी शरारा में उनका शानदार लुक दिखा। यकीन मानिए दुल्हनिया के वेडिंग लुक्स को देख आप भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @anuvjain)

अनुव जैन ने गर्लफ्रेंड संग कर ली शादी 

अपनी वेडिंग फोटोज को शेयर करते हुए अनुव जैन ने अपने ही पॉपुलर सॉन्ग की एक खास लाइन लिखी है। ‘जो तुम मेरे हो’ (Jo Tum Mere Ho) गाने की लाइन को अनुव जैन ने अपनी वेडिंग फोटोज के कैप्शन में शेयर किया और लिखा- ‘और हां देखो यहां कैसे आई दो दिलों की ये बरात है…।’ बता दें, अनुव जैन ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड Hridi Narang संग सात फेरे लिए हैं। शेरवानी में सिंगर बेहद हैंडसम लग रहे हैं। दुल्हन भी लाल रंग के लहंगे में बेहद गॉर्जियस लग रही है।

मेहंदी का डिजाइन है बेहद हटके

अनुव जैन के हाथ पर दिख रहा मेहंदी का डिजाइन इतना हटके है कि आप भी इससे अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे। उन्होंने अपने हाथ पर कोई दूल्हा-दुल्हन या दिल नहीं बनाया, बल्कि गाय का मुंह बनाया है। ये बेहद क्यूट लग रहा है, लेकिन उनके इस डिजाइन का क्या मतलब है और उन्होंने ये क्यों बनवा है? वो अभी तक पता नहीं चला। इसके साथ ही इस पर लिखा हुआ है- ‘IDU।’ अब अनुव जैन की मेहंदी सोशल मीडिया यूजर्स का अटेंशन ग्रैब कर रही है। सेलेब्स और फैंस ने सिंगर को शादी की बधाई देना भी शुरू कर दिया है।

अनुव जैन की वेडिंग फोटोज हुईं वायरल

कपल के फेस पर शादी की एक्ससाइटमेंट साफ नजर आ रही है। इस ड्रीमी वेडिंग की फोटोज में अनुव जैन अपनी वाइफ को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, उनकी वाइफ खुशी से चिल्लाती हुई दिखाई दे रही हैं। कपल ने शादी के अलावा कुछ और फंक्शन्स की भी तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में अनुव ब्लैक सूट में नजर आ रहे हैं और उनकी वाइफ गोल्डन आउटफिट में दिख रही हैं। ये फोटो देखकर लग रहा है, जैसे ये कॉकटेल या संगीत पार्टी की होगी। वहीं, आखिरी फोटो तो बेहद ही इंटरस्टिंग है क्योंकि उसमे सिंगर अपनी शादी की मेहंदी फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रहे हैं।

आयुष्मान खुराना ने दी शादी की बधाई

अनुव ने तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘और हां देखो यहां कैसे आई दो दिलों की ये बारात है।’

दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है। उनकी मुस्कुराहट और अंदाज देख कोई भी उनसे नजरें नहीं हटा पाएगा।

अभिनेता आयुष्मान खुराना समेत कई मशहूर हस्तियों ने नवविवाहित जोड़े को शादी की बधाई दी है।

बता दें कि अनुव को ‘बारिशें’, ‘गुल’ और ‘अलग आसमान’ जैसे गानों के लिए जाना जाता है।

यहां देखिए तस्वीरें 

दुल्हनिया का गोल्डन गर्ल वाला ये लहंगा लुक बेहद क्लासी वाइब्स दे रहा है। जिसके साथ उन्होंने कॉरसेट स्टाइल ब्लाउज वियर किया। जिसे भी लहंगे की तरह सितारों से सजाया गया है। वहीं, साथ में उन्होंने नेट का मैचिंग दुप्ट्टा भी कैरी किया। जहां डायमंड की जूलरी और स्मोकी आइज लुक में और भी चमक ऐड कर गई। वहीं, ब्लैक सूट-बूट में अनुव भी डैशिंग लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *