Breaking News

नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम 34 सहायक उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम 34 सहायक उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

दरभंगा  उर्दू निदेशालय ,मंत्रिमंडल सचिवालय,विभाग बिहार,पटना के तत्वाधान में दरभंगा जिला में विभिन्न कार्यालयों यथा समाहरणालय,अनुमंडल,प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में  34 नवनियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों  राजीव रौशन जिलाधिकारी दरभंगा के कर कमलों से नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। आज 05 महिला एवं 29 पुरुष, सहायक उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।

जिलाधिकारी दरभंगा  राजीव रौशन,उप निदेशक जन संपर्क  सत्येंद्र प्रसाद,डीपीओ शिक्षा मो.मुस्तफा जमाल,प्रभारी पदाधिकारी उर्दू कोषांग ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज सभी के लिए खुशी की बात है,बिहार सरकार संकल्पित है कि युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिले। उन्होंने कहा कि सहायक उर्दू अनुवादक के लिए आज खुशी का दिन है।

उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में 715 एवं दरभंगा जिला में 34 सहायक उर्दू अनुवादक को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है।

सहायक उर्दू अनुवादक के माध्यम से लोग उर्दू भाषा में लिखते,पढ़ते या जानते हैं वे लोग कार्यालय में अपनी बात रखने का उन्हें बेहतर अवसर प्रदान हो पाएगा।

उन्होंने कहा कि अगर अब उर्दू में भी कोई आवेदन करेगा तो कार्यालय में उसका अनुवाद कर उसका समाधान किया जाएगा।

सभी प्रखंडों,अनुमंडलों में एवं जिला स्तर पर पर्याप्त संख्या में उर्दू अनुवादक उपलब्ध रहेंगे। दरभंगा जिले के लोगों को काफी सहूलियत होगी।

उन्होंने कहा कि सभी नव नियुक्त सहायक तनमयता और संवेदनशीलता के साथ आम अवाम के तकलीफ,को समझते हुए कार्यालय में अपना योगदान भी देंगे, एवं समाधान की दिशा में प्रयासरत रहेंगे,ताकि आम आदमी समस्याओं का निराकरण हो सके।

उन्होंने कहा कि नागरिक उम्मीद के साथ कार्यालय पहुंचते हैं कि न्याय मिलेगा,उनकी उम्मीदों पर हम खरा उतरेंगे,और अपना दायित्व है और कर्तव्यों का निर्वाह करेंगे

उन्होंने कहा कि उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हैं,त्यौहार का महीना है सभी को मुबारकबाद देता हूं।

उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलकर बिहार,दरभंगा को आगे ले जाने पर अग्रसर हो यही मेरी कामना है।

कार्यक्रम का मंच संचालन मो.जसीमुद्दीन द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *