चेन्नई ने खुद ही लिखी अपनी हार की कहानी; भड़के दिग्गजों ने लगाई क्लास, कहा यह आदर्श…
CSK vs RCB, IPL 2025, Analysis: मैच जीतना या हारना ये टीम के खिलाड़ियों के अप्रोच पर निर्भर करता है. टीम लड़कर हारे तो समझ आता है, लेकिन सरेंडर के ही मूड में दिखे तो सवाल उठते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मैच में ये चीजें साफ तौर पर नजर आईं. चेन्नई के चेपॉक में जो ‘अभेद्य किला’ पांच बार की IPL चैम्पियन टीम CSK ने RCB के सामने 17 सालों से कायम रखा था, उसे उसने खुद की गलतियों से नेस्तनाबूद कर दिया. सबसे ज्यादा निराश महेंद्र सिंह धोनी ने किया. जो नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए.
इस मैच में RCB ने जो किया, उसका इंतजार उनके फैन्स पिछले 17 सालों से कर रहे थे. चेन्नई के चेपॉक में आखिरी बार 2008 में उनकी टीम राहुल द्रविड़ की कप्तानी में CSK के सामने जीती थी. द्रविड़ के बाद अनिल कुंबले, विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस जैसे कई RCB के कप्तान आए लेकिन चेन्नई के चेपॉक में कोई भी जीत का परचम नहीं लहरा पाया. लेकिन यह काम 2025 के आईपीएल सीजन में रजत पाटीदार ने अपनी कप्तानी में कर दिखाया.
इस मुकाबले की थोड़ी बात कर लेते हैं. टॉस ऋतुराज गायकवाड़ ने जीता और रजत पाटीदार की RCB को पहले बल्लेबाजी के लिए उतार दिया. RCB ने संयमित शुरुआत की और उनके टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने भी संयमित पारियां खेली. रजत पाटीदार ने सबसे ज्यादा 32 गेंदों पर 51 रन बनाए, बाद में टिम डेविड ने निचले क्रम पर आकर 8 गेंदों पर महज 22 रन बना डाले. RCB की टीम ने 20 ओवर्स में 196/7 का स्कोर खड़ा कर दिया. नूर अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके, मथीशा पथिराना को 2 सफलताएं मिलीं.
फिर वापस आते हैं मैच पर… दूसरी छोर पर रचिन रवींद्र (41) जमे हुए थे. लेकिन अब चेन्नई के विकेटों का पतझड़ शुरू हो चुका था. 2 विकेट गिरने के बाद CSK की टीम की ओर से दीपक हुड्डा भी 9 रन बनाकर चलते बने, उनको भुवनेश्वर कुमार ने विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया. इस तरह चेन्नई के 28 गेंदों पर 26 रन बने थे और तीन विकेट गिर चुके थे.
रचिन रवींद्र एक तरफ टिके हुए थे, लेकिन दूसरी ओर से चेन्नई के बाकी बल्लेबाज ढेर हो रहे थे. सैम करन ने 13 गेंदों का सामना किया और 8 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद यश दयाल ने 13वें ओवर की पहली गेंद पर पहले रचिन रवींद्र को बोल्ड किया. उसके बाद इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने शिवम दुबे को 19 रन के सस्ते स्कोर पर आउट किया. दुबे के आउट होते ही चेन्नई का स्कोर 5 विकेट पर 80 रन हो गया.
धोनी के बल्लेबाजी क्रम पर उठा विवाद
महेंद्र सिंह धोनी ने 16 गेंदों में 30* रन की तेजतर्रार पारी खेली, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. CSK ने धोनी को 9वें नंबर पर भेजने का चौंकाने वाला फैसला लिया, जिससे क्रिकेट विशेषज्ञ और फैंस नाराज दिखे. पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने धोनी को इतनी देर से भेजने के फैसले की आलोचना करते हुए कहा, “RCB के लिए यह जीत बड़ी थी, लेकिन धोनी अगर ऊपर बल्लेबाजी करने आते, तो CSK का नेट रन रेट (NRR) बेहतर हो सकता था.”
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान भी धोनी के बल्लेबाजी क्रम से संतुष्ट नहीं दिखे. उन्होंने भी सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं कभी भी धोनी के 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के फैसले के पक्ष में नहीं रहूंगा. यह टीम के लिए आदर्श नहीं था.”
धोनी ने अंतिम में उतरकर चेन्नई के लिए कुछ आतिशी शॉट्स खेले, लेकिन वे बिल्कुल भी काम के नहीं थे. रनरेट काफी पहले ही बहुत ज्यादा हो चुका था. अंतिम ओवर में उन्होंने 2 छक्के लगाए, जिससे फैंस का दिल तो बहल गया, लेकिन टीम की हार नहीं टाली जा सकी. धोनी के बैटिंग ऑर्डर पर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले भी हैरान दिखे, उन्होंने भी धोनी नंबर 9 पर? लिखकर सोचने वाली इमोजी लगा दी.
RCB के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
वहीं इस मैच के शुरुआती लम्हों की बात करें तो CSK की पारी की शुरुआत खराब रही. जोश हेजलवुड (3/21) और यश दयाल (2/18) ने शुरुआती झटके दिए. हेजलवुड ने पहले ही ओवर में राहुल त्रिपाठी और फिर जम चुके कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को आउट किया. इसके बाद उन्होंने रवींद्र जडेजा को भी पवेलियन भेजा. यश दयाल ने शिवम दुबे (19) और शीर्ष स्कोरर रचिन रवींद्र (41) के विकेट झटककर CSK की उम्मीदों को लगभग खत्म कर दिया. भुवनेश्वर कुमार ने भी दीपक हुड्डा को सस्ते में आउट किया.
RCB की शानदार शुरुआत
इस जीत के साथ RCB ने अपने आईपीएल 2025 अभियान की मजबूत शुरुआत की है. वे लगातार दो मैच जीत चुके हैं, जिसमें पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और अब चेन्नई सुपर किंग्स को हराया. बंगलुरु का अगला मैच अब 2 अप्रैल को बंगलुरु में ही खेला जाएगा, जहां वे गुजरात टाइटंस को होस्ट करेंगे. वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स इस हार के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर फिसल गया है. अपने अगले मैच के लिए सीएसके गुवाहाटी का सफर करेगी, जहां वे राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेंगे.
खैर धोनी ने 16 गेंदों पर 30 रन बनाकर और उसमें 2 छक्के और 3 चौके लगाकर चेन्नई के फैन्स को तो जरूर खुश कर दिया, लेकिन उन्होंने इसके साथ वो कई सवाल खड़े कर गए. इसे लेकर सोशल मीडिया और तमाम क्रिकेट विश्लेषक भड़के दिखे, मसलन…
1: नंबर 9 पर धोनी के खेलने का क्या मतलब है? लोअर डाउन में क्यों खेल रहे हैं. अश्विन बल्लेबाजी में धोनी से तो बेहतर बिल्कुल नहीं हैं.
2: धोनी सैम करन से ऊपर खेलने आते, क्योंकि वो स्पिनर्स को ज्यादा बेहतर खेलते हैं. करन के आउट होने पर CSK का स्कोर 52/4 हो गया था.
3: कुछ छक्के मारना और नीचे खेलने ना… चेन्नई हारे और धोनी बल्ले से धूमधड़ाका करें, इसका क्या ही मतलब है. इस पर भी सोशल मीडिया पर फैन्स ने सवाल उठाए.
4: चेन्नई ही संभवत: इस आईपीएल की एकमात्र टीम है, जहां उनके विकेटकीपर बल्लेबाज नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने आते हैं.
5: वीरेंद्र सहवाग ने तंज कसते हुए कहा वो तो तब आते हैं जब आखिरी ओवर रहता है, इस बार वो थोड़ा जल्दी आ गए. इरफान पठान ने भी लिखा धोनी नंबर 9 पर खेलें, वह इस बात के पक्ष में नहीं हैं.
6: सबसे बड़ा सवाल तो चेन्नई सुपर किंग्स के फैन्स पर भी उठा, जो अपनी टीम की हार से ज्यादा धोनी के छक्कों पर खुश हो रहे थे.
7: वहीं धोनी ने शुरुआत में ओवर डिफेंसिव भी लगे, उन्होंने शुरुआती 7 गेंदों पर महज 5 रन बनाए थे.
वैसे धोनी को लेकर तमाम उनके फैन्स कम से कम यही उम्मीद करेंगे कि अगर उनका यह आईपीएल सीजन आखिरी है… अगर आखिरी नहीं तो भी तो कम से कम वो उस पोजीशन पर खेलें, जहां उनकी वाकई जरूरत है. क्योंकि धोनी नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने आएं, यह बात पचा पाना बहुत मुश्किल है.