अरविंद केजरीवाल का ऐलान, दिल्ली चुनाव अकेले लड़ेगी ‘आप’, कांग्रेस से नहीं होगा गठबंधन
![अरविंद केजरीवाल का ऐलान, दिल्ली चुनाव अकेले लड़ेगी ‘आप’, कांग्रेस से नहीं होगा गठबंधन](https://jaankarirakho.com/wp-content/uploads/2024/12/अरविंद-केजरीवाल.png)
अरविंद केजरीवाल का ऐलान, दिल्ली चुनाव अकेले लड़ेगी ‘आप’, कांग्रेस से नहीं होगा गठबंधन
हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव में कांग्रेस की करारी हार देखकर आम आदमी पार्टी भी सतर्क हो गई है. यही वजह है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है. जी हां, दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है. अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ कर दिया कि दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी.
अभी तक अरविंद केजरीवाल ने गठबंधन पर कुछ नहीं कहा था. हालांकि, आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने हरियाणा चुनाव के बाद कहा था कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी. आम आदमी पार्टी ने इससे पहले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था. गठबंधन से उन्हें कोई लाभ नहीं मिला. इसके साथ ही हरियाणा में भी सीटों की लड़ाई के चलते कांग्रेस गठबंधन नहीं कर पाई.
आम आदमी पार्टी दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ेगी इसके संकेत हरियाणा चुनाव के दौरान ही मिल गए थे. जब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीटों को लेकर मामला फंस गया था तो आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने कहा था कि दिल्ली में कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा. आज जब अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे तो उन्होंने न्यूज18 इंडिया के सवाल पर साफ किया कि आम आदमी पार्टी किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी.
सूत्रों का कहना है कि जिस तरह हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में आम आदमी पार्टी के ज्यादातर नेता कांग्रेस के साथ गठबंधन के पक्ष में नहीं थे. दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं. आम आदमी पार्टी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी कर दी है.
#WATCH AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली में (विधानसभा चुनाव के लिए) कोई गठबंधन नहीं होगा…" pic.twitter.com/K4vVxiaJAb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2024
‘दिल्ली में काम करना मुश्किल’
अब तो दिल्ली में व्यापारियों, दुकानवालों और उद्योगपतियों को फिरौती के लिए फोन आ रहे हैं कि इतने पैसे दे दो, वरना तुम्हारे बच्चों को मार देंगे. किडनैप कर लेंगे. दरअसल, दिल्ली में काम करना मुश्किल होता जा रहा है. महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. बेटी घर से निकलकर कॉलेज जाती है और मां-बाप का दिल धक-धक करता रहता है कि पता नहीं ठीक-ठाक वापस आएगी या नहीं.