65 साल की ये एक्ट्रेस बनीं ‘गंजी चुडेल’, वीडियो आपको हंसाएगा

65 साल की ये एक्ट्रेस बनीं ‘गंजी चुडेल’, वीडियो आपको हंसाएगा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

65 साल की ये एक्ट्रेस बनीं ‘गंजी चुडेल’, वीडियो आपको हंसाएगा

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नीना गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने फैंस के साथ कुछ न कुछ पोस्ट शेयर करती रहती हैं। अपनी खूबसूरती से लोगों के दिलों पर राज करने वाली ये एक्ट्रेस अब गंजी चुडेल बन गई हैं। 65 साल की इस एक्ट्रेस का नया लुक देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

गंजी चुडैल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक गंजेड़ी चुड़ैल ने 3 यूट्यूबर्स को अपने कब्जे में ले लिया है. इस गंजी चुड़ैल को तीन यूट्यूबर्स ने अपना मेकओवर दिया है। गंजी डायन अपने पुराने रूप से परेशान है। वह कहती है- मैं मेम बनकर थक गई हूं…अब तुम तीनों मुझे बेब बनाओगे।

नीना गुप्ता का मेकओवर

इसके बाद नीना तैयार हो गईं. फिर वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे गंजी चुड़ैल हेयर स्पा कराती है। इसके बाद उन्हें मेकओवर दिया जाता है, जहां उनका स्मोकी लुक और स्पार्कली ड्रेस देखी जा सकती है। गंजा डायन फिर जेन जी डायन बन जाती है। वीडियो का शीर्षक था, ‘वे कहते हैं कि यह परोसा जा चुका है और #GenZ का एक भी टुकड़ा नहीं बचा है।

नीना गुप्ता का वर्कफ्रंट

नीना गुप्ता के करियर की बात करें तो वह इन दिनों ‘मेट्रो…’, ‘पछत्तर का छोरा’ और ‘हिंदी विंडी’ में नजर आने वाली हैं। इससे पहले नीना गुप्ता मलयालम सीरीज ‘1000 बेबीज’ में नजर आई थीं, जो 18 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। इस सीरीज को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

पहचान में नहीं आ रहीं नीना

बात करें नीना के लुक की तो… इस वीडियो में उन्हें पहचानना लगभग नामुमकिन है. इस वीडियो को शेयर करते हुए यूट्यूब ने लिखा है, ‘भूत आइकॉन से यूथ आइकॉन तक. ये है Gen Z की चुड़ैल.’ सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद कई सेलेब्स और फैंस के कमेंट्स आ रहे हैं. सब नीना को देखकर शॉक्ड हो गए हैं. हालांकि ये नीना गुप्ता का प्रमोशनल वीडियो लग रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *