Sabarmati Report: PM मोदी संसद में देखेंगे गोधरा कांड पर बनी विक्रांत मैसी की ‘साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
Sabarmati Report: PM मोदी संसद में देखेंगे गोधरा कांड पर बनी विक्रांत मैसी की ‘साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सोमवार शाम 7 बजे संसद भवन के बाल योगी सभागार में ‘द साबरमती रिपोर्ट फिल्म’ देखेंगे। इस फिल्म को देखने उनके साथ कई केंद्रीय मंत्री भी आएंगे. यह फिल्म 2002 के गोधरा कांड पर आधारित है।उस वक्त गुजरात के गोधरा स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस अग्निकांड में 60 से ज्यादा कारसेवकों की जलने से मौत हो गई थी. इसके बाद राज्य में बड़े पैमाने पर दंगे भड़क उठे. जिसमें हजारों लोगों की मौत हो गई. इन घटनाओं ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया था.
साबरमती रिपोर्ट सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. इस फिल्म में विक्रांत मैसी ने एक पत्रकार की भूमिका निभाई है. हालांकि विक्रांत के फैंस के लिए एक बड़ी खबर है. विक्रांत ने सोमवार सुबह एक पोस्ट में कहा कि वह अब एक्टिंग से संन्यास ले रहे हैं। पीएम मोदी अपने सहयोगियों के साथ फिल्म देखेंगे.
पीएम मोदी ने की थी तारीफ
साबरमती रिपोर्ट सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, वहीं कुछ समय पहले पीएम मोदी ने इस फिल्म की भी तारीफ की थी और कहा था कि ‘एक नकली कहानी तथ्य सामने आने से पहले सीमित समय तक ही जारी रह सकता है. पीएम ने फिल्म के रिलीज होने के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फिल्म की तारीफ करते हुए अपने पोस्ट में कहा था ‘यह अच्छी बात है कि अब सच सामने आ रहा है और वह भी ऐसे कि आम लोग भी इसे देख सकें, एक फेक नैरेटिव महज कुछ समय के लिए ही रहती है,. अंत में, फैक्ट्स सामने आ ही जाते हैं’
बॉक्स ऑफिस पर धमाल
फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना मुख्य भूमिका में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म करीब 50 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है। वहीं, शुक्रवार को फिल्म की रफ्तार शानदार रही। शुक्रवार को 15वें दिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला।रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने ‘सिनेमा लवर्स डे’ पर 2.1 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है. कुल मिलाकर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 24.1 करोड़ रुपये की कमाई की है.