बिटकॉइन का प्राइस 88,000 डॉलर से ज्यादा, क्रिप्टो मार्केट में रिकवरी
बिटकॉइन का प्राइस 88,000 डॉलर से ज्यादा, क्रिप्टो मार्केट में रिकवरी
बिटकॉइन दुनिया की सबसे पहली विकेंद्रीकृत क्रिप्टोकरेंसी या कहें कि डिजिटल कॉइन है. इसे विकेंद्रीकृत क्रिप्टोकरेंसी इसलिए कहा जाता है क्योंकि दुनिया की कोई भी फाइनेंशियल रेग्युलेटरी अथॉरिटी इस पर नियंत्रण नहीं रखती है. ये पीयर-2-पीयर सॉफ्टवेयर और क्रिप्टोग्राफी पर काम करती है.
बिटकॉइन के क्रिएशन को करीब एक दशक बीत चुका है. इन 10 सालों में ये दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बन चुकी है. इस लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी में लेनदेन के लिए बिटकॉइन ब्लॉकचेन का इस्तेमाल किया जाता है.
पिछले कुछ सप्ताह से क्रिप्टो मार्केट में वोलैटिलिटी है। मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin के प्राइस में बुधवार को लगभग एक प्रतिशत की तेजी थी। इसके अलावा बहुत सी अन्य क्रिप्टोकरेंसीज के प्राइस में भी बढ़ोतरी थी। अमेरिका के प्रेसिडेंट Donald Trump के टैरिफ से जुड़े फैसलों को लेकर आशंका कम हुई है।
इस रिपोर्ट को पब्लिश किए जाने पर इंटरनेशनल क्रिप्टो एक्सचेंज Binance पर बिटकॉइन का प्राइस 0.90 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 88,000 डॉलर से कुछ अधिक पर था। दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether में लगभग 0.15 प्रतिशत की गिरावट थी। Ether का प्राइस लगभग 2,063 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। तेजी वाली अन्य क्रिप्टोकरेंसीज में Avalanche, Cronos, Solana, Litecoin, Polygon और Stellar शामि्ल थे। पिछले एक दिन में क्रिप्टो का मार्केट कैपिटलाइजेएशन लगभग 0.75 प्रतिशत बढ़कर लगभग 2.85 लाख करोड़ डॉलर पर था।
मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टोकरेंसीज में आगामी सप्ताहों में तेजी से संकेत मिल रहे हैं। हालांकि, इंटरनेशनल क्रिप्टो मार्केट की ट्रेडिंग वॉल्यूम लगभग 11 प्रतिशत कम हुई है। Ether में बिकवाली का प्रेशर अधिक है। अगर इसकें प्राइस में 2,000 डॉलर से अधिक का लेवल बरकरार रहता है तो इसमें तेजी आ सकती है। अमेरिकी सरकार बिटकॉइन का रिजर्व बनाने के लिए इसकी होर्डिंग करने की योजना बना रही है। हालांकि, क्रिप्टो मार्केट में इससे निराशा है क्योंकि इसके लिए बिटकॉइन की खरीदारी नहीं की जाएगी। इस रिजर्व में अमेरिकी सरकार की ओर से जब्त किए गए बिटकॉइन शामिल किए जाएंगे।
इस सेगमेंट के लिए रेगुलेशंस भी लाने की तैयारी है। अमेरिका में इन्फ्लेशन में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होने जैसे मैक्रो इकोनॉमिक संकेतों में सुधार से शॉर्ट-टर्म में इस मार्केट में तेजी आ सकती है। हाल ही में ट्रंप ने व्हाइट हाउस में क्रिप्टो समिट का आयोजन किया था। इसमें अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) की क्रिप्टो टास्क फोर्स को इस सेगमेंट से जुड़े रेगुलेशंस बनाने का निर्देश दिया गया है। इस क्रिप्टो समिट में ट्रंप ने ने कहा था कि पूर्व की Biden सरकार ने बड़ी संख्या में Bitcoin बेचे थे जो “बेवकूफी” वाला फैसला था। उनका कहना था कि इस सेगमेंट पर ब्यूरोक्रेसी का लड़ाई को समाप्त करने के लिए उपाय किए जाएंगे।
Crypto price today: most altcoins muted; Polygon jumps
Most altcoins showed marginal moves amid a cautious mood.
World no.2 crypto Ethereum edged 0.2% higher to $2,052.69.
World no. 3 crypto XRP gained 0.8% to $2.4485.
Solana rose 1.7%, and Cardano edged up 0.4%, while Polygon jumped 7.8%.
Among meme tokens, Dogecoin advanced 3.5%, while $TRUMP rose 0.7%.