Breaking News

Bihar Home Guard Bharti 2025: बिहार में भर्ती होंगे 15000 होमगार्ड,कल से करें आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Home Guard Bharti 2025: बिहार में भर्ती होंगे 15000 होमगार्ड,कल से करें आवेदन

Bihar Home Guard Recruitment 2025: बिहार पुलिस भर्ती के बाद युवाओं के लिए एक और बड़ी भर्ती आ गई है। बिहार में 15000 होमगार्ड पदों पर भर्ती का विस्तृत विज्ञापन जारी हो गया है। इस भर्ती के लिए बिहार गृह रक्षा वाहिनी की आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर 27 मार्च से आवेदन शुरू हो रहे हैं। जिसमें अभ्यर्थी अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2025 तक अप्लाई कर सकेंगे। बिहार की यह भर्ती राज्य के 37 जिलों के लिए बिहार गृह रक्षा वाहिनी के द्वारा निकाली गई है।

महानिदेशक सह महासमादेष्टा कार्यालय, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं, बिहार पटना की ओर से होमगार्ड भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पोर्टल पर उपलब्ध कराया गया है। जारी सूचना के अनुसार, इस वैकेंसी के लिए 16 अप्रैल, 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। भर्ती के लिए केवल राज्य के निवासी ही आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा, उम्मीदवारों को कठिन मैदानी कार्य के लिए सक्षम होना चाहिए।

Bihar Home Guard Recruitment 2025: एजुकेशन क्वालिफिकेशन और एज लिमिट

बिहार होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स 12वीं पास युवा होना चाहिए। साथ ही, शैक्षणिक योग्यता 1 जनवरी 2025 तक हासिल कर लेनी चाहिए। इसके अलावा, सभी वर्गों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 19 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी।

Bihar Home Guard Recruitment 2025: ऐसे करें बिहार होम गार्ड भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन

स्टेप 1: बिहार होम गार्ड भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: “अब नया पंजीकरण” या “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अन्य जरूरी जानकारी भरें।

स्टेप 4: पंजीकरण आईडी और पासवर्ड बनाएं और इसे सिक्योर करके रखें।

स्टेप 5: पंजीकरण आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।

स्टेप 6: अपनी व्यक्तिगत, शैक्षिक और संपर्क संबंधी जानकारी भरें।

स्टेप 7: अपनी पसंदीदा जिले की वरीयता चुनें।

स्टेप 8: जरूरी दस्तावेज, जैसे फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रमाण आदि अपलोड करें।

स्टेप 9: अगर कोई आवेदन शुल्क लागू हो, तो उसका भुगतान करें।

स्टेप 10: आवेदन सबमिट करें और पुष्टि पेज डाउनलोड करें।

12th Pass Govt Jobs: आयुसीमा

  • आयुसीमा- सभी वर्गों को पुरुष, महिला और थर्ड जेंडर उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 19 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होना चाहए। आयुसीमा में किसी तरह की छूट नहीं मिलेगी।
  • हाइट- सभी वर्गों के पुरुष अभ्यर्थी (पूर्णिया एंव कोसी जिलों को छोड़कर) न्यूनतम लंबाई 5 फीट 4 इंच यानी (162.56 सेमी) होनी चाहिए। पूर्णियां एंव कोसी के प्रमंडल जिलों के पुरुष अभ्यर्थियों की ऊंचाई 5 फीट 2 इंच यानी 157.5 सेमी होनी चाहिए। वहीं सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम ऊंचाई 153 सेमी तय की गई है।
  • आवेदन शुल्क- गैर आरक्षित/आर्थिक रुप के कमजोर/पिछड़ा वर्ग/अंत्यत पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थियों के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क है। वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिलाओं के लिए 100 रुपये फीस है।
  • चयन प्रक्रिया- होमगार्ड के लिए अभ्यर्थियों का चयन बिना किसी परीक्षा सीधे फिजिकल के आधार पर होगा। शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी, जो 15 अंकों की होगी।

Bihar Home Guard Vacancy 2025: पद की डिटेल्स

बिहार होमगार्ड भर्ती का डिटेल नोटिफिकेशन 26 मार्च 2025 को वेबसाइट पर प्रकाशित हो गया। वहीं 27 मार्च से होमगार्ड वैकेंसी 2025 फॉर्म लिंक भी एक्टिव हो रहा है। विभिन्न जिलों में पद की डिटेल्स नीचे बताई गई है।

जिला का नाम वैकेंसी
पटना 1479
नालन्दा 812
भोजपुर 511
रोहतास 559
बक्सर 312
कैमूर/भभुआ 241
गया 909
नवादा 361
जहानाबाज 317
अरवल 0
औरंगाबाद 217
मुजफ्फरनगर 296
सीतामढी 439
शिवहरी 78
छपरा 690
सिवान 231
गोपालगंज 395
मोतिहारी 474
बेतिया 311
बगहा 0
दरभंगा 741
समस्तीपुर 731
मधुबनी 607
पूर्णियां 280
कटिहार 484
अररिया 122
किशनगंज 280
सहरसा 74
सुपौल 144
मधेपुरा 193
भागलपुर 666
बॉका 294
नवगछिया 0
मुंगेर 171
जमुई 257
लखीसराय 123
शेखपुरा 192
खगड़िया 111
बेगूसराय 422
कुल 15000

ऐसे होगा बिहार होमगार्ड भर्ती के लिए चयन 

पीईटी/पीएसटी, डॉक्यूमेंट वेरिफिकिशन और मेडिकल टेस्ट के मापदंडों को पूरा करने वाले अभ्यर्थियों का फाइनल तौर पर चयन किया जाएगा। इस भर्ती में सबसे जरूरी फिजिकल की प्रक्रिया है, जिसमें दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद और गोला फेंक जैसे चरण शामिल होंगे। इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी बिहार गृह रक्षा वाहिनी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *