Breaking News

क्रिप्टो मार्केट में तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 87,500 डॉलर से ज्यादा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्रिप्टो मार्केट में तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 87,500 डॉलर से ज्यादा

नई दिल्ली: क्रिप्टोकरेंसी में पैसा जितनी तेजी से बढ़ता है, उतनी ही तेजी से नीचे भी गिर जाता है। काफी एक्सपर्ट का कहना है कि अगर आप क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो टॉप की क्रिप्टोकरेंसी में ही पैसा निवेश करें। हालांकि इसके लिए जरूरी है कि निवेश कम से कम एक साल के लिए हो। एक साल में ऐसी कई क्रिप्टोकरेंसी हैं, जिन्होंने ठीक-ठाक रिटर्न दिया है। वहीं एक ने तो कमाल कर दिया है।

पिछले कुछ सप्ताह की गिरावट के बाद क्रिप्टो मार्केट में सोमवार को तेजी थी। मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin का प्राइस सोमवार को तीन प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। इस मार्केट में सेंटीमेंट बुलिश है। इंटरनेशनल क्रिप्टो एक्सचेंज Binance पर बिटकॉइन के लिए 60 प्रतिशत से अधिक फ्यूचर्स ट्रेडर्स की लॉन्ग पोजिशंस हैं। इससे बिटकॉइन में ब्रेकआउट की संभावना दिख रही है।

इस रिपोर्ट को पब्लिश किए जाने पर क्रिप्टो एक्सचेंज Binance पर बिटकॉइन का प्राइस लगभग 3.52 प्रतिशत की तेजी के साथ लगभग 87,310 डॉलर पर था। दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether में लगभग 3.60 प्रतिशत का प्रॉफिट था। Ether का प्राइस 2,090 डॉलर से कुछ अधिक पर ट्रेड कर रहा था। इसके अलावा Avalanche, Cronos, Solana, Monero, Polygon, BNB, Iota, Ripple और Elrond के प्राइस बढ़े हैं। पिछले एक दिन में क्रिप्टो का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 2.32 प्रतिशत बढ़कर लगभग 2.84 लाख करोड़ डॉलर पर था।

मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि बिटकॉइन का प्राइस 86,000 डॉलर से नीचे बना हुआ है। हालांकि, यह 81,000 डॉलर से अधिक के प्राइस को होल्ड कर रहा है। पिछले तीन महीनों से Ether में गिरावट है। हालांकि, बड़े इनवेस्टर्स ने Ether की खरीदारी बढ़ाई है। मैक्रो इकोनॉमिक आशंकाओं का क्रिप्टो मार्केट पर असर पड़ रहा है।

हाल ही में ट्रंप ने व्हाइट हाउस में क्रिप्टो समिट का आयोजन किया था। इसमें सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) की क्रिप्टो टास्क फोर्स को क्रिप्टोकरेंसीज से जुड़े रेगुलेशंस बनाने का निर्देश दिया गया था। इस क्रिप्टो समिट में ट्रंप ने ने कहा था कि पूर्व की Biden सरकार का बड़ी संख्या में Bitcoin को बेचने का फैसला “बेवकूफी” वाला था। उनका कहना था कि इस सेगमेंट के खिलाफ ब्यूरोक्रेसी की लड़ाई को बंद किया जाएगा। ट्रंप ने बताया था, “पिछले कुछ वर्षों में अमेरिकी सरकार ने बेवकूफी वाले तरीके से हजारों बिटकॉइन को बेचा है जिनकी वैल्यू अरबों डॉलर की थी। यह बाइडेन सरकार के दौरान हुआ था।” इससे पहले ट्रंप ने क्रिप्टोकरेंसीज का रिजर्व बनाने की भी घोषणा की थी। हालांकि, इससे क्रिप्टो मार्केट असर नहीं पड़ेगा क्योंकि इस रिजर्व के लिए बिटकॉइन की खरीदारी नहीं की जाएगी। इसमें अमेरिकी सरकार की ओर से जब्त किए गए बिटकॉइन शामिल होंगे।

बिटकॉइन का कितना रिटर्न?

बिटकॉइन अब तक की सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी है। CoinMarketCap के अनुसार इसकी कीमत 84 हजार डॉलर से ज्यादा है। शनिवार को शाम 7 बजे एक बिटकॉइन की कीमत 84.08 हजार डॉलर थी। एक बिटकॉइन की कीमत पिछले 24 घंटे में करीब आधा फीसदी बढ़ी है। वहीं बात एक महीने की करें तो इसने 13 फीसदी से ज्यादा नुकसान किया है। हालांकि एक साल में इसने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। एक साल में इसका रिटर्न 30 फीसदी से ज्यादा रहा है।

डॉगकॉइन से कितना फायदा?

डॉगकॉइन की कीमत काफी कम (एक डॉलर से भी कम) है। CoinMarketCap के अनुसार शनिवार शाम 7 बजे एक डॉगकॉइन 0.1679 डॉलर पर कारोबार कर रहा था। एक डॉगकॉइन ने पिछले 24 घंटे में करीब डेढ़ फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं एक महीने में इसने निवेशकों का बड़ा नुकसान किया है। एक महीने में इसकी कीमत 30 फीसदी से ज्यादा गिरी है। बात अगर एक साल की करें तो इसने निवेशकों को फायदा दिया है। एक साल में इसने करीब 11 फीसदी रिटर्न दिया है।

रिपल ने कितनी भरी झोली?

रिपल क्रिप्टोकरेंसी पिछले कुछ समय से निवेश को पसंदीदा क्रिप्टो बनी हुई है। CoinMarketCap के अनुसार शनिवार शाम 7 बजे एक रिपल की कीमत 2.38 डॉलर थी।
इसने पिछले 24 घंटे में एक फीसदी से कम रिटर्न दिया है। वहीं एक महीने में भी इसने निवेशकों को निराश किया है। एक महीने में इसकी कीमत में 11 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। हां, एक साल में इसका रिटर्न जबरदस्त रहा है। एक साल में इसने करीब 300 फीसदी रिटर्न दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *