‘कंगना रनौत को संत भिंडरावाला और सिखों के खिलाफ अनावश्यक टिप्पणी नहीं करनी चाहिए’, बीजेपी ने एक्ट्रेस को दी सलाह
‘कंगना रनौत को संत भिंडरावाला और सिखों के खिलाफ अनावश्यक टिप्पणी नहीं करनी चाहिए’, बीजेपी ने एक्ट्रेस को दी सलाह
Kangana Ranaut Emergency: भारतीय जनता पार्टी की सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी नई फिल्म इमरजेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं। इसके ट्रेलर पर सिखों ने आपत्ति जताई है.
इस बीच बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने बुधवार को कहा कि कंगना रनौत को जरनैल सिंह भिंडरावाले और सिख समुदाय के खिलाफ अनावश्यक टिप्पणी करने से बचना चाहिए.
सोम प्रकाश का यह बयान मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत के न्यूज18 चौपाल में दिए गए इंटरव्यू के बाद आया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट में सोम प्रकाश ने कहा, ”कंगना रनौत को संत जरनैल सिंह और सिख समुदाय के खिलाफ अनावश्यक टिप्पणी करने से बचना चाहिए। इस तरह की टिप्पणियों से सिख समुदाय की भावनाएं आहत होती हैं।’ उन्हें अनुशासन में रहना चाहिए. किसी को भी पंजाब की शांति भंग करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।’
‘द इंडियन एक्सप्रेस’ से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी नेता सोम प्रकाश ने कहा कि मैंने सिर्फ इतना कहा है कि किसी को भी राज्य में शांति और सद्भाव को नुकसान पहुंचाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। कंगना जो कर रही हैं वह ठीक नहीं है और पार्टी पहले ही उनके बयान से खुद को अलग कर चुकी है.
इससे पहले पंजाब विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार रहे पूर्व आईएएस जगमोहन सिंह राजू ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से अपील की थी कि कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में सिख भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली कोई भी सामग्री नहीं होनी चाहिए. उन्होंने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को भी सतर्क रहने की सलाह दी.
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here