Breaking News

जानिए क्या है फिल्म संतोष की कहानी जो है; भारत में नहीं होगी रिलीज, सेंसर बोर्ड ने लगाई रोक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जानिए क्या है फिल्म संतोष की कहानी जो है; भारत में नहीं होगी रिलीज, सेंसर बोर्ड ने लगाई रोक

ब्रिटिश-भारतीय फिल्म निर्देशक संध्या सूरी ने ‘द गार्जियन’ को दिए इंटरव्यू में दावा किया है कि उनकी फिल्म ‘संतोष’ को भारत में रिलीज की मंजूरी नहीं मिली है। उन्होंने जानकारी दी कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने इस फिल्म के कई सीन पर आपत्ति जताई है। फिल्म में भारतीय पुलिस की क्रूरता और समाज के काले सच को दिखाया गया। यह फिल्म दुनियाभर में तारीफें बटोर चुकी है।

क्यों सुर्खियों में है ‘संतोष’ 

उत्तर भारत की पृष्ठभूमि पर बनी ‘संतोष’ एक विधवा औरत की कहानी है, जो पुलिस फोर्स जॉइन करती है। वह एक दलित लड़की की हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटती है। फिल्म में पुलिस को महिला विरोध, दलितों पर अत्याचार और मुस्लिमों के खिलाफ नफरत करने वाले के रूप में चित्रित किया गया है। वहीं, फिल्म में निचली जाति की महिलाओं पर होने वाली हिंसा को भी दिखाया गया है।

15 फिल्में हुईं सेलेक्ट

इस लिस्ट में दुनिया भर से आईं 85 फिल्मों में सिर्फ 15 फिल्में सेलेक्ट हुई हैं। यूनाइटेड किंगडम द्वारा फिल्म को अदादमी अवॉर्ड्स 2025 के ऑफिशियल सब्मिशन के लिए भेजा गया। इस फिल्म का मई 2024 में 77 कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर भी हुआ था और क्रिटिक्स द्वारा इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

शहाना का मैसेज

इस उपबल्धि पर फिल्म की एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी काफी खुश हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर मैसेज शेयर किया है। शहाना ने लिखा, ‘टीम के लिए बहुत खुश हूं खासकर हमारे राइटर-डायरेक्टर संध्या सूरी के लिए इस छोटी ग्लोरी के लिए। कितना शनदार है 85 फिल्मों में सेलेक्ट होने में। थैंक्यू जिन्होंने इतना प्यार दिया और सपोर्ट किया।’

क्या है संतोष की कहानी

संतोष की कहानी एक विधवा की है जिसे अपने दिवंगत पति की पुलिस कांस्टेबल की नौकरी मिलती है उसके निधन के बाद। इस दौरान उसके पास एक केस आता है जिसमें एक दलित कम्यूनिटी लड़की का रेप और बुरी तरह मर्डर किया होता है। संतोष अब कैसे इस केस को सुलझाने, लड़की के पिता की मदद करने और कास्ट को लेकर जो मुश्किलें आती हैं उन्हें ठीक करती हैं यही फिल्म में दिखाया है। संतोष के बारे में बता दें कि इस फिल्म को संध्या सूरी ने डायरेक्ट किया है और लिखा भी उन्होंने है। फिल्म में शहाना गोस्वामी, सुनीता राजवर और प्रतिभा अवस्थी हैं।

दुनियाभर में मिल चुकी है तारीफ

‘संतोष’ ने कान फिल्म फेस्टिवल में सबका ध्यान खींचा था। यूके ने इसे ऑस्कर के लिए भेजा और बाफ्टा में इसे बेस्ट डेब्यू फीचर का नॉमिनेशन भी मिला था। वहीं, शाहाना गोस्वामी को इस फिल्म के बेस्ट एक्ट्रेस का एशियन फिल्म अवॉर्ड भी मिल चुका है। हिंदी में बनी यह फिल्म भारतीय कास्ट के साथ भारत में ही शूट हुई है।

सेंसर के फैसले से संध्या निराश

संध्या सूरी ने ‘द गार्जियन’ से कहा कि सीबीएफसी ने फिल्म को मंजूरी नहीं दी। बोर्ड को पुलिस की नकारात्मक छवि से दिक्कत है। उनके मुताबिक सेंसर ने फिल्म को लेकर अनोखी डिमांड की। सूरी ने कहा, “सेंसर ने इतने कट्स मांगे कि फिल्म का मतलब ही खत्म हो जाता।” निर्देशक ने सेंसर बोर्ड के इस कदम को निराशाजनक और दिल तोड़ने वाला करार दिया है।  उनके मुताबिक ये मुद्दे भारतीय सिनेमा में नए नहीं हैं, फिर भी उनकी इस फिल्म पर रोक लगा दी गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *