Sports News

‘समस्तीपुर’ के लाल ने तूफानी शतक जमाकर रचा इतिहास, भारतीय टीम मजबूत स्थिति में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

‘समस्तीपुर’ के लाल ने तूफानी शतक जमाकर रचा इतिहास, भारतीय टीम मजबूत स्थिति में

Vaibhav Suryavanshi scores fastest hundred in U19 Tests, भारत के 13 साल के अंडर 19 टीम के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया है. चेन्नई में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ मैच में सूर्यवंशी ने धमाकेदार पारी खेलकर दुनिया को चौंका दिया है.

कानपुर टेस्ट में चौथे दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने एक से बढ़कर एक कीर्तिमान रचे। इसके एक दिन बाद ही भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के 13 साल के बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रच दिया है। चेन्नई में खेले जा रहे पहले अनऑफिशियल अंडर-19 यूथ टेस्ट मैच में (Under-19s Youth Test Match) में पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 293 रन के स्कोर के जवाब में बिना कोई विकेट खोए 14 ओवरों में 103 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए थे। पहले दिन वैभव सूर्यवंशी शानदार अर्धशतक (47 गेंदों पर 81 रन) और 17 साल के विहान मल्होत्रा 27 रन बनाकर नाबाद थे।

दूसरे दिन भारतीय पारी का आगाज होने के कुछ देर बाद ही युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने शतक पूरा करने के साथ ही नया कीर्तिमान रच दिया है। वह प्रोफेशनल क्रिकेट में सेंचुरी जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। प्रोफेशनल क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किसी 13 साल के क्रिकेटर ने शतक जड़ने का बड़ा कारनामा किया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो के नाम था। शांतो ने 14 साल 241 दिन की उम्र में सिलहट में श्रीलंका अंडर-19 के खिलाफ यूथ वनडे क्रिकेट में सेंचुरी जड़ी थी।

वैभव U19 टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक ठोकने वाले भारतीय क्रिकेटर भी हैं। उन्होंने अथर्व तायडे का 6 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया। उन्होंने 58 गेंद पर सैकड़ा जड़ा और इस तरह मोईन अली के बाद यूथ टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। मोईन अली ने साल 2005 में 56 गेंदों पर सैकड़ा ठोका था।

वैभव सूर्यवंशी

पेशेवर क्रिकेट में सबसे कम उम्र के शतक लगाने वाले बल्लेबाज (Youngest centurions in professional cricket)

13 साल 188 दिन – वैभव सूर्यवंशी vs AUSU19, चेन्नई, 2024 (यूथ टेस्ट)

14  साल 241 दिन – नजमुल हुसैन शांतो बनाम SLU19, सिलहट, 2013 (यूथ वनडे)

15  साल 48 दिन – बाबर आज़म बनाम SLU19, दांबुला, 2009 (यूथ वनडे)

इससे पहले जब वैभव सूर्यवंशी ने अपना अर्धशतक पूरा किया था तो वो सूर्यवंशी विश्व क्रिकेट के किसी भी स्तर पर इंटरनेशनल अर्धशतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे लेकिन अब उन्होंने अपने अर्धशतक को शतक में तब्दील कर दिया है. चेन्नई के चेपॉक में खेले जा रहे यूथ टेस्ट मैच में सूर्यवंशी ने अबतक अपनी पारी में 14 चौके और 4 छक्के जड़ दिए हैं.

कौन हैं वैभव सूर्यवंशी (Who is Vaibhav Suryavanshi)

वैभव सूर्यवंशी ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में बिहार के लिए डेब्यू कर खूब सुर्खियां बिखेरी थी। उन्होंने मुंबई के खिलाफ डेब्यू किया था। इस दौरान मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी वैभव की खूब प्रशंसा की थी। इसके बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ भी रणजी मैच खेला था। हालांकि दोनों ही पारियों में वह अपना खाता नहीं खोल सके। अब तक खेले गए 2 रणजी मैच में वैभव ने 31 रन बनाए थे.

वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ा था सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड 

वैभव सूर्यवंशी ने साल 2024 की शुरुआत में ही रणजी ट्रॉफी में सबसे कम उम्र के डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बने थे.  बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ था.  वैभव सिर्फ 12 साल के थे जब उन्होंने मुंबई के खिलाफ बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू कर इतिहास रचा था.

बता दें कि सचिन 15 साल और 230 दिन के थे जब उन्होंने रणजी ट्रॉफी में गुजरात के खिलाफ मुंबई के लिए अपना पहला मैच खेला था, वहीं,  युवराज सिंह सिर्फ 15 साल और 57 दिन के थे जब उन्होंने अपने रणजी करियर की शुरुआत की थी.  वैभव रणजी ट्रॉफी में अपने डेब्यू के समय सिर्फ 12 साल और 284 दिन के थे.

सूर्यवंशी ने मनजोत कालरा का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा

सूर्यवंशी ने भारतीय बल्लेबाजों में मनजोत कालरा का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 101 गेंदों में शतक लगाया था।इस स्तर पर कालरा के बाद शुभमन गिल (109), आयुष बडोनी (110) और गौतम गंभीर (112) तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।विश्व क्रिकेट में अंडर-19 स्तर पर सूर्यवंशी से तेज शतक सिर्फ मोईन अली ने लगाया था। बता दें कि मोईन ने 2005 में सिर्फ 56 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था।

शतक लगाकर रन आउट हुए सूर्यवंशी

सूर्यवंशी 62 गेंदो पर 104 रन की पारी खेलकर रन आउट हुए। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 14 चौके और 4 छक्के लगाए।फिलहाल भारतीय टीम ने 29 ओवर के बाद 165/3 का स्कोर बनाया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 293 रन बनाए थे।भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर फिलहाल 128 रन से पीछे है। अभी दूसरे दिन का खेल जारी है।

 

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *