BSEB 10th Result 2025: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट कब होगी जारी, यहां कर सकेंगे चेक
BSEB 10th Result Live News Updates: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 25 मार्च को 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। परीक्षा समाप्त होने के लगभग 40 दिनों के भीतर रिजल्ट जारी कर बिहार बोर्ड ने एक बार फिर सबसे पहले नतीजे घोषित करने का रिकॉर्ड कायम किया है। अब जब इंटरमीडिएट के छात्रों का इंतजार खत्म हो चुका है, तो मैट्रिक (10वीं) के छात्र भी अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 29 मार्च से 31 मार्च के बीच कभी भी घोषित हो सकता है। विद्यार्थी अपना रोल कोड और रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की डेट को लेकर बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर कह चुके हैं कि बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 31 मार्च तक जारी किया जा सकता है। बीएसईबी मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 का परिणाम जारी करने की तैयारी अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा था कि बोर्ड के स्तर से इसके लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि बिहार बोर्ड ने 31 मार्च तक मैट्रिक रिजल्ट जारी करने की बात कही है लेकिन छात्रों को नतीजे पहले आने की उम्मीद है। दरअसल 31 मार्च को ईद है। 30 मार्च को रविवार है। 29 मार्च को छात्र संघ चुनाव है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट ( BSEB 10th Result 2025) 28 मार्च तक घोषित हो सकता है।
BSEB 10th Result: टॉपर्स को पुरस्कार में दोगुनी राशि
BSEB Bihar Board 10th Result 2025 Live: बिहार बोर्ड 10वीं में बीते 5 सालों में कितने बच्चे हुए पास
2020- 80.59 फीसदी
2021- 79.88 फीसदी
2022- 78.17 फीसदी
2023- 81.04 फीसदी
2024- 82.91 फीसदी
BSEB Bihar Board 10th Result 2025 Live: इन आधिकारिक वेबसाइट्स पर मिलेगा बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट