Breaking News

BSEB 10th Result 2025: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट कब होगी जारी, यहां कर सकेंगे चेक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BSEB 10th Result 2025: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट कब होगी जारी, यहां कर सकेंगे चेक

BSEB 10th Result Live News Updates: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 25 मार्च को 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। परीक्षा समाप्त होने के लगभग 40 दिनों के भीतर रिजल्ट जारी कर बिहार बोर्ड ने एक बार फिर सबसे पहले नतीजे घोषित करने का रिकॉर्ड कायम किया है। अब जब इंटरमीडिएट के छात्रों का इंतजार खत्म हो चुका है, तो मैट्रिक (10वीं) के छात्र भी अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 29 मार्च से 31 मार्च के बीच कभी भी घोषित हो सकता है। विद्यार्थी अपना रोल कोड और रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की डेट को लेकर बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर कह चुके हैं कि बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 31 मार्च तक जारी किया जा सकता है। बीएसईबी मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 का परिणाम जारी करने की तैयारी अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा था कि बोर्ड के स्तर से इसके लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि बिहार बोर्ड ने 31 मार्च तक मैट्रिक रिजल्ट जारी करने की बात कही है लेकिन छात्रों को नतीजे पहले आने की उम्मीद है। दरअसल 31 मार्च को ईद है। 30 मार्च को रविवार है। 29 मार्च को छात्र संघ चुनाव है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट ( BSEB 10th Result 2025) 28 मार्च तक घोषित हो सकता है।

BSEB 10th Result: टॉपर्स को पुरस्कार में दोगुनी राशि

पिछले साल बिहार बोर्ड ने 10वीं परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 1 लाख रुपए और लैपटॉप प्रदान किया गया था। वहीं, दूसरे स्थान पर रहने वाले छात्र को 75,000 रुपए और लैपटॉप, जबकि तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्र को 50,000 रुपए और लैपटॉप देकर सम्मानित किया था। हालांकि, इस बार बोर्ड ने इनाम की राशि को बढ़ाकर दोगुना कर दिया है।

BSEB Bihar Board 10th Result 2025 Live: बिहार बोर्ड 10वीं में बीते 5 सालों में कितने बच्चे हुए पास

2020- 80.59 फीसदी

2021- 79.88 फीसदी

2022- 78.17 फीसदी

2023- 81.04 फीसदी

2024- 82.91 फीसदी

BSEB Bihar Board 10th Result 2025 Live: इन आधिकारिक वेबसाइट्स पर मिलेगा बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट

matricresult2025.com

matricbiharboard.com

biharboardonline.bihar.gov.in

biharboardonline.com

results.biharboardonline.com

 

10th Result 2025 Kab Ayega: पिछले साल 31 मार्च को हुई थी घोषणा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने पिछले तीन वर्षों से लगातार 31 मार्च को कक्षा 10वीं के परिणाम जारी किए हैं। साल 2024 में बिहार बोर्ड ने 31 मार्च को ही मैट्रिक का रिजल्ट घोषित किया था। इसी तरह 2023 और 2022 में भी बोर्ड ने 31 मार्च को ही परीक्षा परिणाम जारी किए थे। हालांकि, बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने पूर्व में कहा था कि मैट्रिक परीक्षा के नतीजे अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *