‘आप CM हैं, महिला फैशन डिजाइनर नहीं’, नीतीश कुमार के बयान पर तेजस्वी का तंज
‘आप CM हैं, महिला फैशन डिजाइनर नहीं’, नीतीश कुमार के बयान पर तेजस्वी का तंज
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने फेसबुक पर एक वीडियो क्लिप साझा की। जिसमें जेडीयू सुप्रीमो की ओर से लड़कियों के कपड़े पहनने को लेकर टिप्पणी की जा रही है।
Bihar News: राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। सीएम नीतीश कुमार ने दावा किया था कि दो दशक पहले सत्ता संभालने के बाद राज्य में महिलाओं की पहनावे की पसंद में सुधार हुआ है। यह टिप्पणी उन्होंने उस समय की, जब वह राज्यव्यापी ‘प्रगति यात्रा’ के तहत बेगूसराय में थे।
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि वह राज्य के मुख्यमंत्री हैं, कोई महिला फैशन डिजाइनर नहीं। महिलाओं को लेकर इस तरह की टिप्पणी करना बंद करें।
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने फेसबुक पर एक वीडियो क्लिप साझा की, जिसमें जेडीयू सुप्रीमो की ओर से लड़कियों के कपड़े पहनने को लेकर टिप्पणी की जा रही है। तेजस्वी यादव ने अपनी एक्स पोस्ट पर नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘पहले बिहार की बेटियाँ कपड़े ही नहीं, स्वाभिमान, स्वावलंबन और सम्मान भी पहनती थीं नीतीश कुमार जी।’
तेजस्वी यादव ने आगे लिखा कि ‘स्त्री परिधान वैज्ञानिक’ मत बनिए! आप 𝐂𝐌 हैं, 𝐖𝐨𝐦𝐞𝐧 𝐅𝐚𝐬𝐡𝐢𝐨𝐧 𝐃𝐞𝐬𝐢𝐠𝐧𝐞𝐫 नहीं। ‘स्त्री परिधान विशेषज्ञ’ बनकर अपनी घटिया सोच का प्रदर्शन बंद कीजिए। ये बयान नहीं, बिहार की आधी आबादी का सीधा अपमान है।