बीसीसीआई के फैसले से हैरान हैं अश्विन, दलीप ट्रॉफी में पकड़ी गई बल्लेबाजों की बड़ी गलती!
बीसीसीआई के फैसले से हैरान हैं अश्विन, दलीप ट्रॉफी में पकड़ी गई बल्लेबाजों की बड़ी गलती!
दलीप ट्रॉफी में चार टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैच खेल रही हैं. बेंगलुरु में इंडिया ए का मुकाबला इंडिया बी से हो रहा है। वहीं अनंतपुर में इंडिया सी और इंडिया डी के बीच मैच खेला जा रहा है. इसी बीच भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने घरेलू क्रिकेट खेलने वाले बल्लेबाजों की एक बड़ी गलती बताई है।उन्होंने इंडिया डी के बल्लेबाज रिकी भुई का उदाहरण देते हुए कहा, अब फ्रंट फुट पर पैड के पीछे बल्ला रखना घातक साबित हो सकता है. अश्विन ने डीआरएस को गेम चेंजर बताते हुए कहा कि ये बड़ी गलती सामने आई है.
दलीप ट्रॉफी के दूसरे दिन रिकी भुई मानव सुतार की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। उदाहरण देते हुए अश्विन ने डीआरएस को गेम चेंजर बताया. इस गेंद पर भुई पैड के पीछे बल्ला रखकर फ्रंटफुट पर डिफेंस कर रहे थे. गेंदबाज ने आउट की अपील की लेकिन मैदानी अंपायर ने आउट देने से इनकार कर दिया. फिर उन्होंने समीक्षा के लिए कहा. जिसमें टीवी अंपायर ने फैसला बदलते हुए आउट दे दिया. अश्विन ने इस घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और कहा कि बल्लेबाज की तकनीक सही नहीं है. डीआरएस आने के बाद इस तकनीक से एक बल्लेबाज 10 में से 10 बार आउट हो सकता है।
अश्विन ने डीआरएस को गेम चेंजर बताया
अश्विन ने खुलासा किया कि, डीआरएस से पहले घरेलू मैचों के दौरान बल्लेबाज इसी तरह फ्रंटफुट पर खेलते थे और आउट होने से बचते थे। उनका मानना है कि डीआरएस से पहले यह तकनीक ठीक थी लेकिन अब यह बड़ी गलती साबित हो सकती है. घरेलू क्रिकेट में डीआरएस को अहम बताते हुए अश्विन ने कहा कि बल्लेबाज अब घरेलू स्तर पर इस गलती को सुधार सकते हैं.
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here